ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
राजस्थान

कोटा के अनंतपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में जहरीली गैस का रिसाव

कोटा शहर के अनंतपुरा इंद्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र में अचानक गैस रिसाव होने से हड़कंप मचा गया। गैस के कारण आसपास के लोगों का दम घुटने लगा। ओम एनक्लेव में रहने वाले बड़ी संख्या में लोग बच्चों-बुजुर्गों के साथ घरों से निकल सड़क पर आ गए। गैस के कारण एक दो लोग अचेत भी हो गए।स्थानीय लोगों की शिकायत पर देर रात प्रदूषण नियंत्रण मंडल, कारखाना एवं बॉयलर विभाग के अधिकारी व अनंतपुरा पुलिस भी मौके पर पहुंची। देर रात तक रिसाव का पता नहीं चला। लोगों का कहना है की एनक्लेव के पास केमिकल कारखानों से गैस की लगातार दुर्गंध आ रही है। इस क्षेत्र में पहले भी गैस रिसाव की शिकायत आ चुकी हैं।

अधिकारी देर रात तक इस बारे में कुछ भी बताने से बचते रहे।जानकारी के अनुसार शाम सात बजे क्षेत्र में किसी फैक्ट्री में गैस का रिसाव हुआ। लोगों को सांस लेने में परेशानी आने लगी। गैस रिसाव से एनक्लेव में रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई। प्रदूषण नियंत्रण मंडल एवं बायलर विभाग की टीम सूचना पर क्षेत्र में पहुंची। बायलर विभाग के नितेश चौधरी ने बताया की मौके पर पहुंचने वहां किसी प्रकार की गैस का असर नहीं था। जांच करने पर लिफ्ट में गैस की गंध आ रही थी।

यह कौन सी गैस थी, इसकी जानकारी आसपास की फैक्ट्रियों में जांच के बाद ही पता चल पाएगा।क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी अमित सोनी ने बताया की लोग क्लोरीन गैस का रिसाव बता रहे हैं, लेकिन जांच में ऐसा कुछ नजर नहीं आया। क्लोरीन गैस की जांच फैक्ट्री बायलर विभाग करता है। उनकी टीम भी मौके पर थी। जांच के बाद वो कुछ बता पाएंगे। क्लोरीन गैस की जांच के लिए निजी कारखाने से मशीन भी मंगवाई गई है। थानाधिकारी पुष्पेंद्र भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। गैस रिसाव के बारे में संबंधित विभाग द्वारा मामले में अभी जांच जारी है।

 

Related Articles

Back to top button