ब्रेकिंग
धनतेरस पर रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी: देशभर में हुआ 1 लाख करोड़ का कारोबार, 60 हजार करोड़ का सोना-चांदी खर... फांसी vs इंजेक्शन: मौत की सज़ा का कौन सा तरीका बेहतर? पवन जल्लाद ने बताया- 'निर्भया के दोषियों को लट... करोड़ों का घोटाला! भू-माफिया ने फर्जी दस्तावेज से हड़पी कडाणा विभाग की जमीन, सरकारी संपत्ति को बताया... शिंदे गुट का सीधा वार: श्रीकांत बोले- 'UBT और MNS सिर्फ बयानबाजी करते हैं, मराठियों के नाम पर सिर्फ ... कोलकाता में ED का बड़ा एक्शन: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़े नेटवर्क का खुलासा, मुख्य आरोपी इंदुभ... दिवाली पर खपाने की तैयारी! फरीदाबाद में 222 पेटी अवैध शराब जब्त, गोदाम में टाइल्स के नीचे छिपा रखा थ... धनतेरस पर CM मोहन यादव का तोहफा: किसानों को 'सोलर पंप' की खरीद पर मिली बंपर सब्सिडी, खेती होगी आसान बांके बिहारी का 'खजाना' खुलेगा! धनतेरस पर 54 साल बाद तहखाने का द्वार खुला, गोस्वामी समाज के हंगामे स... बिहार चुनाव का रण! पहले चरण में रिकॉर्डतोड़ ढाई हजार नामांकन, आखिरी 48 घंटों में उम्मीदवारों की लगी ... संसद के करीब बड़ा हादसा! सांसद फ्लैट में लगी भीषण आग, धुआं देख मची अफरा-तफरी, 6 दमकल गाड़ियां मौके प...
मनोरंजन

मास्टरशेफ के जजेस पर फूटा दर्शकों का गुस्सा, जजेस और शो को जमकर किया ट्रोल

मास्टर शेफ इंडिया 7 को दर्शक काफी पसंद करते हैं। यहां देश के कोने-कोने से आए होम कुक को अपने हाथों का कमाल दिखाकर शेफ बनने का मौका मिलता है। शो के इस सीजन में रणवीर बराड़, विकास खन्ना और गरिमा अरोड़ा जैसे बेहतरीन शेफ कंटेस्टेंट को जज करते नजर आ रहे हैं। तीनों को ही बतौर जजेस पसंद किया जाता है, लेकिन इन दिनों वे सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं। लोग जजेस को ही नहीं शो के मेकर्स को भी खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं।

दरअसल, शो के लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट अरुणा को तीनों जजेस ने मछली की बजाय प्रोटीन के लिए पनीर से डिश बनाने की इजाजत दी। लेकिन बाकी सभी कंटेस्टेंट को उसी प्रोटीन से ही डिश बनानी थी, जो उन्हें दिया गया था। ऐसे में शो के दर्शकों ने विकास, गरिमा और रणवीर को ही नहीं, शो के मेकर्स को भी आड़े हाथ ले लिया है। सोशल मीडिया पर सभी की जमकर क्लास लगाई जा रही है और इससे पहले एक कंटेस्टेंट के साथ हुए वाक्य पर भी आपत्ति जताई जा रही है।

सोशल मीडिया यूजर्स शो और जजेस के इस फैसले से नाखुश नजर आए। ऐसे में किसी ने पक्षपात का आरोप लगाया, तो किसी ने कहा कि शो पहले से ही फिक्स्ड है। एक यूजर ने लिखा, ‘सोनी टीवी के द्वारा किए जा रहे फेवरेटिज्म की हाइट है। अरुणा ने अपनी पसंद का प्रोटीन इसलिए चुना क्योंकि वह वेजिटेरियन है। मास्टरशेफ के पहले आए सीजन में ऐसे पक्षपात कभी नहीं हुआ। अगर वह नॉन वेज खाना नहीं बना सकती या अपने कंफर्ट जोन से बाहर नहीं आ सकती तो उन्हें शो को छोड़ देना चाहिए।’

वहीं, एक अन्य ने बताया कि कैसे ऑस्ट्रेलिया के मास्टरशेफ में भारतीय मूल के कंटेस्टेंट को बीफ बनाना पड़ा था, जबकि वह वेजिटेरियन था। लोगों का कहना है कि एक शेफ को सब कुछ बनाना आना चाहिए ये सब उनके फूड रूटीन पर डिपेंड नहीं होना चाहिए। एक यूजर ने लिखा, ‘क्या किसी को लगता है कि मास्टर शेफ का ये सीजन फिक्स है? ऐसा लगता है कि अरुणा और गुरकीरत को बहुत ज्यादा फेवर किया जा रहा है।’ वहीं, एक अन्य ने कहा, ‘अरुण को वेजिटेरियन होते हुए पनीर बनाने की इजाजत दी जा सकती है, लेकिन वीगन कंटेस्टेंट प्रिया को लिबर्टी नहीं दी गई थी।’ इसी तरह के कई कमेंट्स कर लोग शो को लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button