ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
देश

 कोरोनाकाल में भारत के फार्मा सेक्टर के प्रति  बढ़ा दुनिया भर का विश्वास: पीएम नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली । कोरोनाकाल के दौरान भारत का फार्मा सेक्टर लगातार काम करता रहा और महामारी से बचाव के लिए दुनिया भर में वैक्सीन पहुंचाने का प्रयास किया। महामारी काल के दौरान भारत के फार्मा सेक्टर के प्रति दुनिया भर का विश्वास बढ़ा है। कोरोनाकाल में भारत के फार्मा सेक्टर के प्रति लोगों को विश्वास बढ़ा है। ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद सोमवार को कहा है। भारत के फार्मा सेक्टर में दुनिया भर में भरोसा हासिल किया है। उन्होंने स्वास्थ्य और चिकित्सा अनुसंधान विषय पर बजट के बाद के वेबिनार को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान जिस तरह से भारत के फार्मा क्षेत्र ने दुनिया भर में भरोसा हासिल किया है, वह अभूतपूर्व था। हमें इसका लाभ उठाना होगा। उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे 12 वेबिनार की श्रृंखला में यह नौवां वेबिनार था। वेबिनार की मेजबानी के पीछे का उद्देश्य केंद्रीय बजट-2023 में घोषित पहलों के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए विचारों और सुझावों की तलाश करना है।
गौरतलब है कि भारत ने सिर्फ कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जीवन रक्षक वैक्सीन को न सिर्फ भारत में पहुंचाया, बल्कि दुनिया भर में टीकों की आपूर्ति भी की। वैक्सीन मैत्री के तहत भारत ने महामारी के दौरान 100 देशों को टीके की आपूर्ति की और करीब 150 देशों को दवा उपलब्ध कराई। वेबिनार के दौरान पीएम मोदी ने यह भी कहा कि उनकी सरकार का फोकस स्वास्थ्य क्षेत्र में अधिक प्रौद्योगिकी का उपयोग करना है।
उन्होंने कहा कि हम डिजिटल स्वास्थ्य आईडी प्रणाली के जरिए सभी नागरिकों को समय पर स्वास्थ्य सेवा देना चाहते है। सरकार ई संजीवनी टेलीमेडिसिन सेवा के जरिए 10 करोड़ टेली परामर्श किए है। लोगों को अपने घरों के पास परीक्षण सुविधाएं और बेहतर प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल मिलनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button