आलिया-रणबीर की शादी को लेकर दीपिका ने खुलासा कर कहा- ‘ये भी जल्द शादी करने…

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट बेहद अच्छी दोस्त हैं। हाल ही में दीपिका ने आलिया की शादी को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया है। तो आइए आपको बताएं आखिर दीपिका ने आलिया की शादी को लेकर ऐसा क्या कहा जिसके बाद आलिया ने भी दिया पलट जवाब।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह वाकया तब हुआ, जब आलिया, दीपिका पादुकोण, विजय देवेरकोंडा और आयुष्मान खुराना हालिया फिल्मों पर चर्चा करने के लिए एकत्र हुए थे। फिल्मी साथियों के साथ इंटरव्यू के दौरान जब देवेरकोंडा से पूछा गया कि वह भारतीय सिनेमा के किन सितारों से सलाह लेना चाहेंगे। इस प्रश्न का जवाब देते हुए विजय ने ये भी कहा, ‘बिना शर्म किए मैं कह सकता हूं कि यहां टेबल पर बैठे कुछ लोग मेरे क्रश थे, इनमें से कुछ से मैं प्यार करने लगा था। जैसे कि ये दोनों (दीपिका और आलिया) लेकिन इनकी (दीपिका) शादी हो गई’
इस पर दीपिका ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘ये (आलिया) भी जल्द शादी करने जा रही है’ इस पर आलिया ने फुसफुसाते हुए दीपिका से कहा, ‘माफ कीजिए, आप ये ऐलान क्यों कर रही हैं?’ इस पर दीपिका ने स्पष्ट किया कि उन्होंने बस मजाक में कहा, और यह कहकर वह हंस पड़ीं। वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो आलिया भट्ट इन दिनों अपने पापा महेश भट्ट की फिल्म ‘सड़क-2’ की शूटिंग में बिजी हैं।






