दिल्ली में कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस पार्टी से पांच बार विधायक रहे मतीन अहमद ने आम आदमी पार्टी को ज्वाइन कर लिया है. दिल्ली में विधानसभा चुनावों के पहले कांग्रेस को बड़ा नुकसान हुआ है. मतीन अहमद कांग्रेस पार्टे के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं, ऐसे में उनका दूसरी पार्टी में शामिल होना कांग्रेस के लिए बुरी खबर है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मतीन के घर पहुंचे.
कब होंगे दिल्ली विधानसभा के चुनाव?
दिल्ली की 70 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके लिए अभी आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं हुई है. इस बार के चुनावों में राजधानी दिल्ली में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के 5 बार के विधायक और वरिष्ठ नेता का पार्टी को छोड़कर जाना उनके लिए बड़ा नुकसान साबित हो सकता है.
पिछली बार के विधानसभा चुनाव फरवरी 2020 में कराए गए थे. 2020 के चुनाव परिणाम के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार बनी थी. अरविंद केजरीवाल दिल्ली के तीसरी बार मुख्यमंत्री बने. दिल्ली विधानसभा के चुनाव नजदीक हैं, क्योंकि दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 15 फरवरी 2025 को पूरा होने वाला है. ऐसे में फरवरी के पहले यहां के चुनाव हो जाएंगे. 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बंपर जीत हासिल की थी. इसमें उसे 70 में से 67 सीटों पर चुनाव जीते थे.