बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी क्षेत्र में एक युवती से उसके चचेरे भाई ने हैवानियत की हदें पार कर दी। मामले का खुलासा युवती के गर्भवती होने पर हुआ है। परिजनों ने घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी पहुंचकर मामले की शिकायत की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी एएसआई संतकुमार परतेती ने बताया कि घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी क्षेत्र में एक युवती से उसके चचेरे भाई ने दुष्कर्म किया। युवती के 4 माह की गर्भवती है। युवती ने परिजनों ने साथ घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी पहुंचकर मामले की शिकायत की। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि अगस्त माह में वह बकरी चराने गई थी इसी दौरान उसके चचेरे भाई ने उसके साथ दुष्कर्म किया एवं किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी जिसके कारण वह डर गई थी और किसी को नहीं बताया। युवती के पेट में दर्द होने पर परिजन उसे डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे जहां पर जांच के दौरान युवती चार माह की गर्भवती पाई गई।
जिस पर परिजनों ने आरोपी चचेरे भाई पर घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी में दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया। जिसके बाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी अवधेश तिवारी ने बताया कि युवती की शिकायत पर चचेरे भाई पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।