ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
मध्यप्रदेश

युवक ने पत्नी व बच्ची पर कुल्हाड़ी से किया हमला खुद लटका फंदे पर

 बड़वारा के बंदरी गांव में ससुराल आया एक युवक रात को अपनी पत्‍नी व बेटी पर कुल्हाड़ी से हमला कर खुद फंदे पर लटका गया। ससुराल पक्ष के लोग शादी समारोह में गए थे, जब लौट के आए तो घटना देखकर होश उड़ गए। महिला की सांसें चल रही थीं व मासूम बेटी भी घायल पड़ी थी। दोनों को स्वजन बड़वारा अस्पताल लेकर गए, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रात में ही पत्‍नी की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बड़वारा थाना प्रभारी रश्मि सोनकर का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या यह सामने आया है कि पति ने पत्नी व बेटी को मारने के बाद खुद आत्महत्या कर ली। दोनोंं का शव कब्जे में लेकर पीएम कराया जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है।

दोनों ने किया था प्रेम-विवाह

रूपा की मां ने बताया कि बंदरी निवासी रूपा कोल सात साल पूर्व अपनी मां नन्ही बाई कोल के साथ विदिशा फसल कटाई का काम करने गई थी। तभी लखनगार विदिशा निवासी दीपचंद सिंह से प्रेम हो गया और दोनों भाग गए। दोनों का एक बेटा कार्तिक 5 साल और बेटी पूनम ढाई साल है। नवरात्र में रूपा और दीपचंद बेटी पूनम को लेकर बंदरी गांव आए थे और तब से यहीं रह रहे थे

एक शादी समारोह में गए थे घर के लोग

सोमवार की रात रूपा की मां और घर के बाकी लोग गांव में ही समाज के एक शादी समारोह में गए थे। रात को मां जब लौटी तो देखा कि बेटी और नातिन खून से लथपथ पड़ी हैं। पास ही कुल्हाड़ी पड़ी थी। कमरे में ही दीपचंद भी फंदे पर लटका था। रूपा की सांस चल रही थींं और मासूम गंभीर घायल थी। घटना देखकर घर के लोग सकते में आ गए और पुलिस को सूचना देते हुए रूपा और पूनम को लेकर बड़वारा अस्पताल पहुंचे। जहां से रात में जिला अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में रूपा की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि बच्ची का इलाज जारी है।

Related Articles

Back to top button