सांसदों की कम उपस्थिति पर PM मोदी नाराज

नई दिल्ली: भाजपा ने संसद के दोनों सदनों में विधेयकों के पारित होने एवं चर्चा के समय अपने सांसदों की कम उपस्थिति और सदन में कई बार असंसदीय शब्द व्यवहार करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नाराजगी का इजहार किया है। भाजपा संसदीय दल की संसद के पुस्तकालय भवन में हुई बैठक में लोकसभा में उपनेता एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि संसद में विधेयकों के पारित होने और चर्चा के समय सांसदों की उपस्थिति कम दिख रही है और प्रधानमंत्री मोदी इससे नाखुश हैं।
भाजपा नेतृत्व ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन विधेयक की तुलना जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे से संबंधित अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करने वाले विधेयक से की और पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने पार्टी सांसदों से कहा कि जब गृह मंत्री संसद में मसौदा विधेयक को पेश करें तब वे बड़ी संख्या में मौजूद रहें।






