ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
खेल

माही भाई आपके लिए रवींद्र जडेजा ने एमएस धोनी के लिए कही दिल छू लेने वाली बात

 आईपीएल के फाइनल में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने आखिरी दो गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को चैंपियन बना दिया। जडेजा के शानदार प्रदर्शन के दम पर चेन्नई ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को 5 विकेट से हरा दिया। फाइनल मैच जीतने बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर एमएस धोनी (MS Dhoni) के लिए खास मैसेज किया।

हमनें सिर्फ धोनी के लिए किया- जडेजा

रवींद्र जडेजा ने लिखा कि हमने इसे सिर्फ एमएस धोनी के लिए किया। माही भाई आपके लिए तो कुछ भी। जडेजा का ये मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस ट्वीट पर फैंस जबरदस्त रिस्पॉन्स दे रहे है। उन्होंने जो फोटो शेयर की है। उसमें उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) भी नजर आ रही हैं।

चेन्नई को सर जडेजा ने बनाया किंग

फाइनल में रवींद्र जडेजा ने सीएसके को मैच जीताकर एक बार फिर एमएस धोनी का दिल जीत लिया। मैच के बाद धोनी ने जडेजा को गले लगाया और उन्हें गोद में उठा लिया। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कैसा था मैच का आखिरी पल

चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी दो गेंदों पर 10 रन चाहिए। रवींद्र जडेजा ने चौका लगाया और सीएसके ने पांचवां आईपीएल खिताब जीता। एमएस धोनी शून्य पर आउट के बाद चुपचाप बैठे रहे। वह बेहद इमोशनल थे, लेकिन जडेजा ने मैच टीम की झोली में डाल दी। एमएस धोनी की पत्नी साक्षी और बेटी जीवा भी भावुक हो गई थी। मैदान पर धोनी परिवार का भावुक पक कैमरे में कैद हो गया।

Related Articles

Back to top button