ब्रेकिंग
धनतेरस पर रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी: देशभर में हुआ 1 लाख करोड़ का कारोबार, 60 हजार करोड़ का सोना-चांदी खर... फांसी vs इंजेक्शन: मौत की सज़ा का कौन सा तरीका बेहतर? पवन जल्लाद ने बताया- 'निर्भया के दोषियों को लट... करोड़ों का घोटाला! भू-माफिया ने फर्जी दस्तावेज से हड़पी कडाणा विभाग की जमीन, सरकारी संपत्ति को बताया... शिंदे गुट का सीधा वार: श्रीकांत बोले- 'UBT और MNS सिर्फ बयानबाजी करते हैं, मराठियों के नाम पर सिर्फ ... कोलकाता में ED का बड़ा एक्शन: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़े नेटवर्क का खुलासा, मुख्य आरोपी इंदुभ... दिवाली पर खपाने की तैयारी! फरीदाबाद में 222 पेटी अवैध शराब जब्त, गोदाम में टाइल्स के नीचे छिपा रखा थ... धनतेरस पर CM मोहन यादव का तोहफा: किसानों को 'सोलर पंप' की खरीद पर मिली बंपर सब्सिडी, खेती होगी आसान बांके बिहारी का 'खजाना' खुलेगा! धनतेरस पर 54 साल बाद तहखाने का द्वार खुला, गोस्वामी समाज के हंगामे स... बिहार चुनाव का रण! पहले चरण में रिकॉर्डतोड़ ढाई हजार नामांकन, आखिरी 48 घंटों में उम्मीदवारों की लगी ... संसद के करीब बड़ा हादसा! सांसद फ्लैट में लगी भीषण आग, धुआं देख मची अफरा-तफरी, 6 दमकल गाड़ियां मौके प...
मध्यप्रदेश

कांग्रेस का भाजपा विधायक गौरीशंकर बिसेन पर बच्चियों से छेड़छाड़ का आरोप मिला यह जवाब

 बालाघाट। मप्र कांग्रेस द्वारा शुक्रवार को अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर एक वीडियो साझा करने के बाद प्रदेश सहित बालाघाट की राजनीति में हलचल तेज हो गई। कांग्रेस ने वीडियो साझा कर बालाघाट विधायक और मप्र अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण के आयोग गौरीशंकर बिसेन पर स्कूली बच्चियों से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए लिखा है कि ‘आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन बच्चियों के साथ शर्मनाक हरकत कर रहे हैं। ‘बीजेपी नेताओं से बेटी बचाओ…’।

नईदुनिया से चर्चा में विधायक बिसेन ने कहा कि कांग्रेस ने एक वीडियो जारी किया है। ऐसी घिनौनी हरकत वालों पर मैं कोई प्रतिक्रिया नहीं प्रकट करना चाहता। कांग्रेस ने नीचता की पराकाष्ठा पार कर दी है। वो बच्चियां मेरी बेटी, मेरी पोती जैसी हैं। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस चुनाव हार चुकी है, मर चुकी है। इसलिए अपनी खीच मचा रही है। कांग्रेस के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराऊंगा। वीडियो बालाघाट स्थित सीएम राइज स्कूल में हाल ही में आयोजित एक कार्यक्रम का है।

वीडियो आपत्तिजनक, उसमें एक बच्ची असहज दिख रही है: कांग्रेस जिलाध्यक्ष

वहीं, इस मामले में बालाघाट जिला कांग्रेस अध्यक्ष व बैहर विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय उइके भी सामने आए हैं। उन्होंने नईदुनिया से चर्चा में कहा कि उक्त वीडियो मैंने भी देखा है। वीडियो में विधायक बिसेन किस नीयत से बच्चियों को पकड़ रहे थे, इस पर कुछ नहीं कह सकता, लेकिन वीडियो में जिस तरह विधायक बच्ची को पकड़ रहे हैं, उसमें एक बच्ची असहज दिख रही है। वीडियो देखने पर घटनाक्रम आपत्तिजनक लग रहा है।

गृहमंत्री द्वारा हाथ झटकने वाला वीडियो हो रहा बहुप्रसारित

विवादित राजनेता की छवि बना चुके विधायक बिसेन का 22 जून को बालाघाट में गौरव यात्रा के मंच पर कैद एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहा है, जिसमें मंच पर मुख्यमंत्री, गृहमंत्री आदि के स्वागत के लिए फूलों की बड़ी माला पहनाई गई और जनता का अभिवादन करते मंत्रियों ने हाथ हिलाया, लेकिन इसी बीच गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विधायक बिसेन का हाथ झटककर नीचे कर दिया। वीडियो में नजर आ रहा है कि विधायक बिसेन द्वारा हाथ हिलाते समय गृहमंत्री का चेहरा छुप रहा था इसलिए उन्होंने बिसेन का हाथ झटक दिया। कुछ सेकंड के इस वीडियो के सामने आने के बाद जिले की राजनीति गरमा गई है। जिला कांग्रेस ने गृहमंत्री के कृत्य को निंदनीय बताया है।

Related Articles

Back to top button