ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
मध्यप्रदेश

कांग्रेस का भाजपा विधायक गौरीशंकर बिसेन पर बच्चियों से छेड़छाड़ का आरोप मिला यह जवाब

 बालाघाट। मप्र कांग्रेस द्वारा शुक्रवार को अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर एक वीडियो साझा करने के बाद प्रदेश सहित बालाघाट की राजनीति में हलचल तेज हो गई। कांग्रेस ने वीडियो साझा कर बालाघाट विधायक और मप्र अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण के आयोग गौरीशंकर बिसेन पर स्कूली बच्चियों से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए लिखा है कि ‘आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन बच्चियों के साथ शर्मनाक हरकत कर रहे हैं। ‘बीजेपी नेताओं से बेटी बचाओ…’।

नईदुनिया से चर्चा में विधायक बिसेन ने कहा कि कांग्रेस ने एक वीडियो जारी किया है। ऐसी घिनौनी हरकत वालों पर मैं कोई प्रतिक्रिया नहीं प्रकट करना चाहता। कांग्रेस ने नीचता की पराकाष्ठा पार कर दी है। वो बच्चियां मेरी बेटी, मेरी पोती जैसी हैं। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस चुनाव हार चुकी है, मर चुकी है। इसलिए अपनी खीच मचा रही है। कांग्रेस के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराऊंगा। वीडियो बालाघाट स्थित सीएम राइज स्कूल में हाल ही में आयोजित एक कार्यक्रम का है।

वीडियो आपत्तिजनक, उसमें एक बच्ची असहज दिख रही है: कांग्रेस जिलाध्यक्ष

वहीं, इस मामले में बालाघाट जिला कांग्रेस अध्यक्ष व बैहर विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय उइके भी सामने आए हैं। उन्होंने नईदुनिया से चर्चा में कहा कि उक्त वीडियो मैंने भी देखा है। वीडियो में विधायक बिसेन किस नीयत से बच्चियों को पकड़ रहे थे, इस पर कुछ नहीं कह सकता, लेकिन वीडियो में जिस तरह विधायक बच्ची को पकड़ रहे हैं, उसमें एक बच्ची असहज दिख रही है। वीडियो देखने पर घटनाक्रम आपत्तिजनक लग रहा है।

गृहमंत्री द्वारा हाथ झटकने वाला वीडियो हो रहा बहुप्रसारित

विवादित राजनेता की छवि बना चुके विधायक बिसेन का 22 जून को बालाघाट में गौरव यात्रा के मंच पर कैद एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहा है, जिसमें मंच पर मुख्यमंत्री, गृहमंत्री आदि के स्वागत के लिए फूलों की बड़ी माला पहनाई गई और जनता का अभिवादन करते मंत्रियों ने हाथ हिलाया, लेकिन इसी बीच गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विधायक बिसेन का हाथ झटककर नीचे कर दिया। वीडियो में नजर आ रहा है कि विधायक बिसेन द्वारा हाथ हिलाते समय गृहमंत्री का चेहरा छुप रहा था इसलिए उन्होंने बिसेन का हाथ झटक दिया। कुछ सेकंड के इस वीडियो के सामने आने के बाद जिले की राजनीति गरमा गई है। जिला कांग्रेस ने गृहमंत्री के कृत्य को निंदनीय बताया है।

Related Articles

Back to top button