खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में घर के बंटवारे की बात को लेकर पुत्र ने अपने पिता के खिलाफ खौफनाक कदम उठा लिया जिससे उसके पिता की हालत गंभीर बनी हुई है, यह घटना जावर थाना के ग्राम बेनपुरा डोंगरी की है यहां मकान बंटवारे को लेकर पिता- बेटे के बीच हुए विवाद में बेटे ने पिता के साथ मारपीट कर लहूलुहान कर दिया, घटना में 70 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हुआ है। जावर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गंभीर घायल को खंडवा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है। जावर पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, बेनपुरा डोंगरी गांव में फरियादी पोमडू उम्र 70 साल पिता दोला मासरे रहते हैं। उनके तीन बेटे हैं, सभी को जमीन मकान का अलग – अलग बंटवारा कर दिया है। शुक्रवार शाम करीब 7 बजे फरियादी घर के बाहर बैठा था, तभी उसका भुरू नामक बेटा वहां आ गया और कहने लगा कि जिस मकान में रह रहे हो मुझे चाहिए। फरियादी ने कहा कि तेरे हिस्से का जमीन मकान पहले ही दे चुका हूं, इस पर आरोपी ने बुजुर्ग पिता के साथ गाली – गलौज कर जान से खत्म करने की धमकी देने लगा, साथ ही मारपीट करने लगा।
आरोपी ने लकड़ी उठाकर बाएं हाथ की भुजा, कंधे, कोहनी पर जोर से वार कर दिया। गाल व पीठ पर भी मारा। मारपीट में बुजुर्ग गंभीर घायल हुआ है। इसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायल व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है। यहां मेल सर्जिकल वार्ड में उसका इलाज जारी है।