Manohar Parrikar Biopic: गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर पर बनेगी फिल्म, यहां देखें- फिल्म से जुडी डिटेल

नई दिल्ली। गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय रक्षा मंत्री रहे दिवंगत मनोहर पर्रीकर पर जल्द ही एक फिल्म बनने जा रही है। मनोहर पर्रीकर की इस बायोपिक के लिए उनके बेटे उत्पल पर्रीकर ने भी मंजूरी दे दी है और एक एग्रीमेंट साइन किया है। फिल्म का निर्माण गो गोवा गॉलीवुड प्रोडक्शन की ओर से किया जाएगा और प्रोडक्शन हाउस ने उत्पल पर्रीकर से लीगल राइट्स को लेकर भी बात कर ली है।
बताया जा रहा है कि फिल्म को अगले साल मनोहर पर्रीकर के जन्मदिन पर 13 दिसंबर को रिलीज किया जा सकता है। मेकर्स की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार फिल्म का निर्माण हिंदी और कोंकणी में किया जाएगा। पर्रीकर का इसी साल 17 मार्च को कैंसर से लंबी जंग के बाद निधन हो गया था
यह भी बताया जा रहा है कि फिल्म पर तीन साल पहले ही काम शुरू हो चुका है, जब वो देश के रक्षा मंत्री का कार्यभार संभाल रहे थे। बता दें कि पर्रीकर 2014 से 2017 देश के रक्षा मंत्री रहे थे। हालांकि, उसके बाद उन्होंने 2017 में गोवा की राजनीति में वापसी कर ली थी, जब गोवा में बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था।