ब्रेकिंग
सुप्रीम कोर्ट का 'हथौड़ा': कोल इंडिया को फटकार— 10 साल तक क्यों भटकाया? दिव्यांग उम्मीदवार को तुरंत ... राहुल गांधी का बड़ा अलर्ट: 'AI छीन लेगा IT की नौकरियां और मैन्युफैक्चरिंग पर होगा चीन का राज', छात्र... ZP इलेक्शन 2026: महाराष्ट्र में पंचायत चुनावों की घोषणा, फरवरी के पहले हफ्ते में होगा सियासी 'दंगल' दिल्ली में फिर गूंजी लॉरेंस बिश्नोई के नाम की गोली: रंगदारी नहीं दी तो व्यापारी के घर पर ताबड़तोड़ फ... इंटरनेशनल क्रिमिनल बनाम पैरोल: सरकार ने अबू सलेम की 14 दिन की अर्जी का किया विरोध, सिर्फ 2 दिन की दी... Zepto स्टोर बना 'टॉर्चर रूम': डिलीवरी बॉय को दी गई घिनौनी सजा, बदसलूकी की तस्वीरें देख खौल उठेगा खून केक कटा और शुरू हुआ 'कट्टा': गोरखपुर में पवन सिंह के बर्थडे पर भारी हंगामा, पुलिस एक्शन से मची भगदड़ अयोध्या की राह पर राहुल गांधी: कांग्रेस सांसद का बड़ा दावा— राम लला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे 'जनन... बिजनौर में 'अनोखा भक्त': 48 घंटे से लगातार हनुमान मंदिर की परिक्रमा कर रहा कुत्ता, लोग मान रहे चमत्क... विराट का 'जूनियर' और रोहित का साथ: मैदान के बाहर कोहली का सबसे प्यारा संदेश, वीडियो सोशल मीडिया पर व...
विदेश

अमेरिका ने ईरान को दी चेतावनी, यदि इराक में पहुंचाया नुकसान तो करेंगे ‘निर्णायक कार्रवाई’

वाशिंगटन। अमेरिका ने ईरान को चेतावनी दी है कि यदि उसने इराक में अमेरिकी हितों को नुकसान पहुंचाया तो वह ‘निर्णायक कार्रवाई’ के लिए बाध्‍य होगा। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो (Mike Pompeo) ने शुक्रवार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ईरान (Iran) ने इराक (Iraq) में अमेरिकी हितों को नुकसान पहुंचाया तो अमेरिका उस पर निर्णायक कार्रवाई करेगा। अमेरिकी विदेश मंत्री का यह बयान सैन्‍य ठिकानों पर हुए सिलसिलेवार रॉकेट हमलों के बाद आया है।

पोंपियो (Mike Pompeo) ने कहा कि हमें …इस मौके का इस्‍तेमाल ईरान के नेताओं को यह याद दिलाने में करना चाहिए कि उनके या उनके समर्थकों द्वारा किए गए किसी भी हमले का निर्णायक जवाब दिया जाएगा जिनसे हमारे सहयोगियों या हमारे हितों को चोट पहुंचती है। ईरान को अपने पड़ोसियों की संप्रभुता का सम्मान करना चाहिए। ईरान को इराक समेत पूरे क्षेत्र में तीसरे पक्ष की मदद नहीं करनी चाहिए।

गौरतलब है कि अमेरिकी विदेश मंत्री का यह बयान उन इराकी सैन्‍य ठिकानों पर हुए हमलों के बाद आया है जिनका अमेरिकी सैन्‍य बल इस्‍तेमाल कर रहे हैं। इन हमलों के पीछे ईरानी समर्थित शिया अर्धसैनिक समूहों (Shiite paramilitary groups) का हाथ बताया जा रहा है। इस हफ्ते बगदाद अंतरराष्‍ट्रीय हवाइअड्डे (Baghdad International Airport) के नजदीक दो रॉकेटों से हमले किए गए हैं।

बता दें कि इराक में सद्दाम हुसैन (Saddam Hussein) के खात्‍मे के बाद से ईरान ने कथित तौर पर अपने पड़ोसी देश पर दबदबा कायम करने की कथित कोशिशें की हैं। दूसरी ओर अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) प्रशासन भी इस दबदबे को खत्‍म करने की कवायदों में जुटा हुआ है। अमेरिका ने ईरान के तेल निर्यात पर तमाम प्रतिबंध भी लगा रखे हैं।

मालूम हो कि बीते द‍िनों ईरान के सहयोगी इराकी प्रधानमंत्री अदेल अब्दुल महदी (Adel Abdel Mahdi) ने देशभर में सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के बीच अपना इस्‍तीफा दे दिया था। सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ बगदाद में अक्टूबर की शुरुआत में ये विरोध प्रदर्शन शुरू हुए थे। इन सरकार विरोधी प्रदर्शनों में अब तक 460 लोगों की मौत हो चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button