ब्रेकिंग
हमास से हुआ सीजफायर, फिर क्यों गाजा में अभी भी हमले कर रहा इजराइल? क्रिएटर्स को बड़ी राहत! Reels के दीवानों के लिए आया नया फीचर, अब ये दिक्कत नहीं आएगी सामने वास्तु शास्त्र: भूलकर भी घर की छत पर न रखें ये 5 चीजें, हो सकते हैं कंगाल, तुरंत हटा दें। प्रदूषण से खुद को बचाएं! हवा का जहर न बिगाड़े आपका हाल, डेली रूटीन में शामिल करें ये 5 जरूरी आदतें गाजियाबाद में विकास की रफ्तार तेज! तीन सड़कों का होगा चौड़ीकरण, 40 मार्गों की मरम्मत से सुधरेगी ट्रै... छठ 2025: इन जिलों में बारिश बिगाड़ सकती है पूजा का रंग, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़ का मामला: इंदौर का लिस्टेड बदमाश है अकील, हैरान कर देगा ... जादू-टोना के शक में हैवानियत की हद पार! दो युवकों को रस्सियों से बांधकर पेड़ पर लटकाया और बेरहमी से ... झारखंड में दिल दहलाने वाली वारदात! रात को मेला देख लौट रही 11 साल की बच्ची से गैंगरेप, 4 दरिंदे गिरफ... यमुना में फिसले BJP विधायक रवि नेगी! AAP नेता सौरभ भारद्वाज का तंज- 'मां यमुना बहुत नाराज हैं
मध्यप्रदेश

झाबुआ-कुक्षी हाइवे पर टोल वसूली के बाद भी जगह-जगह सड़क की हालत जर्जर

रानापुर, झाबुआ। झाबुआ-कुक्षी स्टेट हाइवे क्रंमाक 39 रोड़ के निर्माण के समय लोगों व रहवासियों ने सोचा था कि रोड़ बनने पर सफर अच्छा व आरामदायक होगा। लेकिन रोड बनने के बाद जगह-जगह रोड़ उखड़ गया है। अनेक जगहों पर तो बड़े-बड़े गड्डे बन गए। इसके बावजूद टोल कंपनी रोड़ का सुधार नहीं कर रही है। मध्य प्रदेश सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों की अनदेखी भी अनेक शंकाओं को जन्म दे रही है।

इस समय नगर के इंटरनेट मीडिया पर जोर शोर से रोड की दुर्दशा व खराब रोड की बातें रोजाना हो रही हैं। बड़े वाहन के साथ ही छोटे वाहन तो रोजाना खराब हो रहे हैं। वहीं यात्री बस में टूट-फूट से नुकसान हो रहा है। सबसे अधिक स्थिति खराब झाबुआ व रानापुर के बीच में है।

पुल के बीच दरार पड़ गई

रानापुर-झाबुआ मार्ग के बीच बने हुए इस मार्ग पर पुल में अनेक जगहों पर दरार पड़ गई है। जो कि रोड़ की गुणवत्ता को दर्शाती है। इन पुलों पर से भारी वाहन रोजाना गुजरते हैं। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

दोनों दल के नेताओं ने चुप्पी साध रखी

इस स्टेट हाइवे मार्ग पर रोजाना दोनों दलों भाजपा व कांग्रेस के नेता आवागमन करते हैं, लेकिन सभी नेताओं ने जनहित में चुप्पी साध रखी है।

गत वर्ष आधी अधूरी मरम्मत हुई थी रोड की

इस स्टेट हाइवे पर मरम्मत का कार्य झाबुआ-रानापुर के मध्य पिछले साल किया गया था। यह काम टुकडों-टुकडों में हुआ था। शेष मार्ग का पेचवर्क अब तक नहीं हो पाया है। जिससे आवगमन में दिक्कतें आ रही है।

यह बोले नागरिक

– बस मालिक आशुतोष पंचोली का कहना है कि स्टेट हाइवे जगह-जगह खराब हो चुका है। इतना ही नहीं टोल बूथ के पास तो मार्ग बहुत ही जर्जर हो गया है। मार्ग पर चलने वाली बसों में आए दिन टूट-फूट हो रही है। जिससे बस मालिकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। मार्ग खराब होने के बाद भी टोल पर वसूली हो रही है। इसे बंद होना चाहिए।

– अमित कटारिया जैन का कहना है कि रानापुर-झाबुआ के मध्य रोड़ की हालात बेहद खराब हो गई है। गत वर्ष रोड़ का मरम्मत का कार्य टुकड़ों-टुकड़ों में हुआ था। लेकिन उसे झाबुआ-रानापुर के बीच आधा अधूरा छोड़ दिया, जिससे परेशानियां ओर बढ़ गई। इस रोड पर वाहन चलाना मुश्किल है।

– ट्रांसपोर्ट व्यवसाय पवन अग्रवाल का कहना है कि स्टेट हाइवे का रोड कई जगहों पर काफी खराब व जर्जर हो चुका है। जिस पर बड़े वाहनों में रोजाना टूट-फूट व नुकसान हो रहा है। वही बड़े वाहन रोजाना मेनटेनस मांगते हैं। छोटी कार चलाने में भी दिक्कतें आ रही है। झाबुआ-रानापुर के मध्य अधूरे मरम्मत को शीघ्र पूरा करना चाहिए। ताकि आवागमन में सुविधा रहें।

अधिकारियों से चर्चा करेंगें

तहसीलदार सुखदेवसिह डावर का कहना है कि इस झाबुआ रानापुर जर्जर हो रहे रोड के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों व विभाग से चर्चा कर ध्यान आकर्षित करेंगे।

Related Articles

Back to top button