ब्रेकिंग
ILBS का 'लिवर मिशन': दिल्ली मॉडल से होगा हर नागरिक का फ्री चेकअप, सरकार ने खोला मदद का पिटारा कंगना रनौत की बढ़ी मुश्किलें: किसान आंदोलन पर टिप्पणी मामले में कल बठिंडा कोर्ट में होंगी पेश मराठी कार्ड पर छिड़ा घमासान! भाजपा अध्यक्ष बोले- भाषा के नाम पर जहर न घोलें, वोटिंग से पहले सियासी प... मिसाइल से लेकर माइंडसेट तक... सेना प्रमुख ने समझाया क्या है 'शौर्य संप्रवाह', दुश्मनों के लिए बजाई ख... सावधान! उत्तर भारत में जारी है 'कोल्ड वेव' का कहर; रिकॉर्ड तोड़ रही सर्दी, जानें मौसम विभाग की नई चे... प्रयागराज माघ मेला: श्रद्धालुओं के बीच मची चीख-पुकार, दूसरे दिन भी भड़की आग; आखिर कहाँ है सुरक्षा इं... तनाव के बीच तेहरान से आया राहत भरा मैसेज: 'टेंशन मत लेना...', जानें ईरान में फंसे भारतीय छात्रों का ... शमशान से घर पहुंचने से पहले ही उजड़ गया परिवार! सीकर में भीषण हादसा, एक साथ उठीं 6 अर्थियां राणा बलचौरिया मर्डर केस में SSP मोहाली के बड़े खुलासे, गिरफ्तार शूटरों ने बताए चौंकाने वाले सच घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच खुले पंजाब के स्कूल, अभिभावकों ने उठाई छुट्टियां बढ़ाने की मांग
मनोरंजन

बिग बाॅस ओटीटी कंटेस्टेंट्स से मिलीं उर्फी जावेद इस सदस्य को बताया अपना फेवरेट

अक्सर अपने फैशन सेंस से लोगों को हैरान कर देने वाली उर्फी जावेद हाल ही में बिग बाॅस ओटीटी 2 में नजर आई हैं। उर्फी ने घर में एंट्री लेते ही सभी घरवालों के लिए अपनी पसंद के अनुसार किस मटेरियल के कपड़े डिजाइन करवाएंगी। उर्फी सभी कंटेस्टेंट्स के साथ काफी काॅन्फिडेंस से मिलीं। हालांकि, अब उर्फी शो से बाहर आ गई हैं और उन्होंने अपनी एक्सपीरियंस शेयर किया है। उर्फी ने बिग बॉस ओटीटी के घर में लाइव फीड में एंट्री ली थी। कुछ कंटेस्टेंट उर्फी को देख हैरान हुए तो कुछ काफी खुश हुए। इतना ही नहीं, उर्फी ने स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट को लेकर भी अपनी राय रखी।

बिग बाॅस ओटीटी में उर्फी का कमाल

बता दें कि उर्फी जावेद अपने अजीब लुक्स के लिए काफी फेमस हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी तरह-तरह की ड्रेसेस काफी वायरल होती हैं। उर्फी ने बिग बॉस ओटीटी 2 में भी अपना अनोखा लुक दिखाया है। इतना ही नहीं उन्होंने सभी कंटेस्टेंट्स की पर्सनालिटी बताकर उन्हें उसी की तरह कपड़े पहनने की बात कही है। उर्फी ने लाइव फीड में एंट्री ली थी। अब वे शो से बाहर हो चुकी हैं और आते ही उन्होंने पूजा भट्ट के बारे में अपनी राय रखी है। उर्फी ने कहा, “सबसे मिलकर अच्छा लगा, लेकिन पूजा से मिलकर मुझे पॉजिटिव फील हुआ।”

उर्फी का फेवरेट कंटेस्टेंट

“पूजा भट्ट राइट एटीट्यूड के साथ वह बहुत-बहुत स्ट्रॉन्ग महिला हैं। भविष्य के लिए उन्हें मेरा ढेर सारा प्यार और गुड लक।” इससे पहले भी उर्फी ने अभिषेक मल्हान की तारीफ की थी। उर्फी ने कहा था कि सिर्फ अभिषेक ही ऐसे हैं, जो पूजा के सामने कुछ भी कहने से नहीं डरते। बाकि लोग रिस्पेक्ट के कारण कुछ नहीं बोल पाते। अभिषेक मल्हान मुझे इसलिए भी पसंद है कि वे कुछ भी कर सकते हैं। उर्फी ने बिग बॉस ओटीटी 2 से अपने फेवरेट कंटेस्टेंट का भी नाम लिया। उन्होंने बताया कि उन्हें मनीषा रानी, अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव पसंद है। मनीषा के लिए उन्होंने वोटिंग की अपील भी की।

Related Articles

Back to top button