ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
मनोरंजन

सनी देओल के बंगले पर राजनीति शुरू जयराम रमेश ने नीलामी नोटिस वापस लेने पर उठाए सवाल

मुंबई। गदर-2 (GADAR-2) ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखा है। इस बीच, सनी देओल (Sunny Deol) के लिए मुंबई से भी राहत देने वाली खबर है। बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने अभिनेता के जुहू, मुंबई स्थित बंगले को नीलामी करने के फैसले पर रोक लगा दी है।

बैंक की ओर से बताया गया है कि तकनीकी खामी के कारण नीलामी रोकी गई है। इस तरह बैंक ने 56 करोड़ रुपए बकाया होने के बाद सनी देओल का बंगला (Sunny Deol Bungalow) नीलामी करने का अपना फैसला 24 घंटे के अंदर की वापस ले लिया है। खास बात यह भी है कि इस लोन पर गारंटर के रूप में धर्मेंद्र के हस्ताक्षर हैं।

सनी देओल के बंगले की नीलामी वापस लेने के फैसले पर के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा –

कल दोपहर को देश को पता चला कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने भाजपा सांसद सनी देओल के जुहू स्थित आवास को ई-नीलामी के लिए रखा है, क्योंकि उन्होंने बैंक का 56 करोड़ रुपये नहीं चुकाया है। आज सुबह 24 घंटे से भी कम समय में देश को पता चला कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने ‘तकनीकी कारणों’ से नीलामी नोटिस वापस ले लिया है। आश्चर्य है कि ये कौन से तकनीकी कारण हैं?

शनिवार को जारी हुआ था नीलामी का विज्ञापन

इससे पहले 19 अगस्त, शनिवार को बैंक के विज्ञापन से पता चला कि अभिनेता सनी देओल की फिल्म गदर-2 इन दिनों भले बॉक्स ऑफिस पर प्रतिदिन करोड़ों कमा रही हो, लेकिन उनका जुहू स्थित बंगला सनी विला नीलाम होने जा रहा है। इस बंगले को गिरवी रखकर सनी ने ऋण लिया था, जो वह चुका नहीं पाए हैं।

मुंबई में कहां से सनी देओल का बंगला

सनी देओल का यह बंगला जुहू के गांधी ग्राम रोड पर है। इसमें वह रहते नहीं हैं, लेकिन इसमें सनी सुपर साउंड नाम से रिकार्डिंग एवं डबिग स्टूडियो चलता है। इसके अलावा इसमें रहने की भी शानदार जगह है।

रिकॉर्डिंग एवं डबिंग स्टूडियो का व्यवसाय अच्छा चलने के कारण यह बंगला देओल परिवार की आय का एक अच्छा स्रोत है।

घायलः वन्स अगेन के लिए लिया था कर्ज

सनी देओल ने 2016 में प्रदर्शित फिल्म ‘घायलः वन्स अगेन’ के निर्माण के दौरान इसी बंगले को बैंक आफ बड़ौदा के पास गिरवी रखकर एक बड़ा ऋण लिया था। इस फिल्म के निर्माता एवं निर्देशक सनी देओल ही थे।

इस फिल्म का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, जिस कारण सनी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था। इस ऋण की अदायगी के लिए अब उन्हें ब्याज के साथ 55.99 करोड़ रुपए बैंक को चुकाने हैं।

Related Articles

Back to top button