ब्रेकिंग
नामांकन प्रक्रिया पर SC का फैसला! 'बुर्का हटाना होगा या नहीं?', चुनाव आयोग ने कहा- SIR के तहत वेबसाइ... नामांकन के बाद मची 'बिरयानी लूट'! AIMIM उम्मीदवार की पार्टी में खाने के लिए टूट पड़े लोग, सोशल मीडिय... एयर इंडिया हादसे पर सुप्रीम कोर्ट सख्त! पायलट के पिता की याचिका पर केंद्र को भेजा नोटिस, मांगी रिटाय... शरद पवार का महाराष्ट्र सरकार पर बड़ा हमला: 'किसानों का संसार उजड़ गया, सरकार ने कोई मदद नहीं की', अन... चित्तौड़गढ़ कांग्रेस में खुलकर आई गुटबाजी: ज़िला अध्यक्ष चयन बना 'शक्ति प्रदर्शन' का अखाड़ा, संगठन च... BJP ने गुजरात में की 'सबसे बड़ी सर्जरी'! सीएम भूपेंद्र पटेल को छोड़ सभी 16 मंत्रियों का इस्तीफा, आज ... दबंगों की क्रूरता की हद! अवैध खनन का विरोध करने पर दलित युवक पर किया पेशाब, जातिगत गालियां दीं और जम... परीक्षा से बचने का नायाब तरीका: छात्रों ने फैलाई 'प्रिंसिपल की मौत' की अफवाह, सच्चाई जानने से पहले श... यमुना में 'जहर' कौन घोल रहा? सौरभ भारद्वाज ने मंत्री प्रवेश वर्मा पर बोला सीधा हमला, 'केमिकल क्यों ड... दीपावली पर जगमग होगा मुरादाबाद, जलेंगे 11 लाख दीप, 1500 ड्रोन से दिखेगा भव्य शो
मध्यप्रदेश

रिश्वत लेने के मामले में फंसे डा सुरेश बौद्ध जाटव को सीएमएचओ पद से हटाया

बैतूल। जिले के भौंरा में निजी क्लीनिक संचालक से एक लाख रुपये की रिश्वत मांगने के मामले में मुख्य आरोपित बनाए गए डा सुरेश बौद्ध जाटव को सीएमएचओ के पद से हटाकर राजगढ़ में शिशु रोग विशेषज्ञ के पद पर पदस्थ कर दिया है। उनके स्थान पर डा अशोक बारंगा को प्रभार सौंपने का आदेश स्वास्थ्य विभाग के संचालक प्रशासन दिनेश श्रीवास्तव के द्वारा जारी किया गया है।

उल्लेखनीय है कि 10 अगस्त को लोकायुक्त भोपाल की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में लैब टेक्रीशियन राधा गोविंद शुक्ला को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। उनसे की गई पूछताछ में यह पाया गया था कि रिश्वत की राशि भौंरा में स्थित डा. महेश पाटनकर के निजी क्लीनिक के पंजीयन दस्तावेजों में उनके भतीजे डा. सागर पाटनकर का नाम जोडऩे के लिए सीएमएचओ डा सुरेश बौद्ध जाटव के कहने पर ली गई थी।

इस कार्य के लिए एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। इसमें से 60 हजार रुपये की राशि पूर्व में बैतूल में दे दी गई थी। शेष 40 हजार रुपये शाहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ लैब टेक्नीशियन राधा गोविंद शुक्ला को देने के लिए कहा गया था। रिश्वत मांगने की शिकायत पर लोकायुक्त की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की थी।

रिश्वत लेने के मामले में लोकायुक्त ने सीएमएचओ डा सुरेश बौद्ध जाटव को मुख्य आरोपित और लैब टेक्नीशियन शुक्ला को सह आरोपित बनाकर प्रकरण दर्ज किया है। कार्रवाई होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा डा सुरेश बौद्ध जाटव और शुक्ला को न तो निलंबित किया गया था और न ही उन्हें पद से हटाया गया था।

24 अगस्त को मुख्यमंत्री बैतूल जिले के दौरे पर आ रहे हैं उसके पूर्व स्वास्थ्य विभाग ने आखिर उन्हें पद से हटाने का आदेश जारी कर दिया है।स्वास्थ्य संचालनालय के संचालक (प्रशासन) दिनेश श्रीवास्तव के द्वारा 23 अगस्त को जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि विशेष पुलिस स्थापना, लोकायुक्त कार्यालय भोपाल संभाग भोपाल द्वारा डा. सुरेश बौद्ध जाटव, शिशुरोग विशेषज्ञ, प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बैतूल के विरुद्ध 11 अगस्त 2023 को धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 एवं संशोधित अधिनियम 2018 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

इसके परिपेक्ष्य में म.प्र. शासन सामान्य प्रशासन विभाग के प्रविधान, नियमानुसार प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से डा. सुरेश बौद्ध जाटव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बैतूल को तत्काल प्रभाव से अन्य आगामी आदेश तक प्रस्थापित कर जिला चिकित्सालय राजगढ़ में शिशुरोग विशेषज्ञ के रिक्त पद पर पदस्थ किया गया है। उनके स्थान पर सिविल सर्जन डा अशोक बारंगा को अस्थाई रूप से अन्य आगामी आदेश तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बैतूल का प्रभार सौंपा गया है।

लैब टेक्नीशियन पर नहीं हुई कार्रवाई

लोकायुक्त की टीम द्वारा शाहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ लैब टेक्नीशियन राधा गोविंद शुक्ला को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।उनके बयान दर्ज किए गए थे जिसमें उनके द्वारा सीएमएचओ डा सुरेश बौद्ध जाटव के कहने पर राशि प्राप्त करने की जानकारी भी दी गई। लोकायुक्त टीम के द्वारा सीएमएचओ डा जाटव और लैब टेक्नीशियन शुक्ला के बीच मोबाइल पर हुई बातचीत की रिकार्डिंग भी हासिल की है। लोकायुक्त द्वारा शुक्ला को सह आरोपित बनाते हुए प्रकरण भी दर्ज किया गया है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अभी तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Related Articles

Back to top button