अब कटोराताल पर ही सरेराह सफाईकर्मी को मारे चाकू

ग्वालियर (नप्र)। शहर की सुरक्षा व्यवस्था अब भगवान भरोसे है। 16 घंटे पहले शनिवार रात 12 बजे जिस कटोराताल पर गुंडों ने सरेराह छात्र की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी, उसी क्षेत्र में रविवार को दूसरे दिन सफाईकर्मी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए गए। उसके पेट व सीने में गंभीर चोट है। पुलिस ने छात्र की हत्या के तीन आरोपितों को पकड़ लिया है। इनके साथी फरार हैं।
रविवार को हुई वारदात में पुलिस के हाथ खाली हैं। सफाईकर्मी के आरोपितों को पकड़ने पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, जिसमें बदमाश बाइक पर नजर आ रहे हैं। ओफो की बगिया निवासी मनीष करोसिया पुत्र मुकेश करोसिया (20) जयारोग्य अस्पताल के आइसीयू में सफाईकर्मी है। दोपहर 2.30 बजे वह ड्यूटी से दोस्त के साथ पैदल घर जा रहा था। इसी दौरान थीम रोड से ओफो की बगिया की तरफ मोड़ पर मुंह पर कपड़ा बांधे बाइक सवार दो गुंडे आए। लगभग चार बजे इनसे उसकी कहासुनी हुई। गुंडों ने मारपीट करते हुए सफाईकर्मी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। चाकू पेट और सीने में लगे। लहूलुहान सफाईकर्मी कुछ दूर दौड़ा फिर गिर पड़ा। यहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। झांसी रोड थाना पुलिस ने मनीष को जेएएच के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया। उसकी हालत गंभीर है।
रास्ते में साथी के साथ पी शराब
झांसी रोड थाना प्रभारी रशीद खान ने बताया सफाईकर्मी ने रास्ते में किसी साथी के साथ शराब भी पी है। वह ड्यूटी खत्म कर करीब 2:30 बजे निकला, लेकिन यह घटना करीब चार बजे की है। इस बीच में उसने शराब पी थी।
आरोपितों की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं जयारोग्य अस्पताल के सफाईकर्मी को चाकू मारा गया है। आरोपितों की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। क्राइम ब्रांच और थाने की टीम लगाई है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ऋषिकेष मीणा, एएसपी