ब्रेकिंग
पंजाब में राहत कार्य जोरो पर: पिछले 24 घंटों में 4711 बाढ़ पीड़ित सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाए गए पंजाब में आपदा के बीच सेवा की मिसाल: आम आदमी पार्टी यूथ और महिला विंग बाढ़ राहत में सबसे आगे, मुश्कि... कृषि मंत्री ने मुख्य कृषि अफ़सरों के साथ वीडियो कान्फ़्रेंस के द्वारा बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति का ... जीएसटी दर तार्किकरण के तहत राज्यों की वित्तीय स्थिरता के लिए मजबूत मुआवजा ढांचा तैयार किया जाए – हरप... मुख्यमंत्री की ओर से पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए उच्... बाढ़ के बीच ‘आप’ विधायक ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वरूप आदर-सम्मान से सुरक्षित पहुंचाया, सीएम,... दरभंगा में PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, कांग्रेस से है जुड़ा देश के लिए सिर कटा देंगे, लेकिन सत्ता के लिए समझौता नहीं करेंगे- केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना PM मोदी पर टिप्पणी कांग्रेस-RJD की निंदनीय हरकत, राहुल गांधी माफी मांगे- भजनलाल शर्मा जम्मू में कुदरत का त्राहिमाम: बारिश से मची तबाही में 45 की मौत, उजड़े सैकड़ों आशियाने… स्कूल-कॉलेज ब...
मनोरंजन

एक बार फिर रोमांस करते नजर आएंगे अक्षय कुमार-शिल्पा शेट्टी, इस फिल्म के सीक्वल में दिखेंगे साथ

इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर सीक्वल फिल्में काफी धमाल मचा रही है। कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुई सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ और अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। वहीं, आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीम गर्ल 2’ भी लोगों ने पसंद की है। इन्हें देखकर कहा जा सकता है कि बॉलीवुड में फिलहाल सीक्वल फिल्मों का दौर चल रहा है। इन्हीं फिल्मों के क्रेज को देखते हुए अब फिल्म मेकर्स सीक्वल फिल्मों की तैयारी में लग गए हैं। जल्द ही फुकरे, यारियां और वेलकम जैसी फिल्मों के सीक्वल रिलीज होने वाले हैं। इसी बीच एक और हिट फिल्म की सीक्वल की जानकारी सामने आ रही है।

जल्द ही बनेगा धड़कन 2 का सीक्वल

अक्षय कुमार के लिए यह साल काफी अच्छा रहा है। लंबे समय के बाद अक्षय की फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। ‘ओएमजी 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है। वहीं, अब वे जल्द ही ‘वेलकम 3’ फिल्म में दिखाई देने वाले हैं। इसी बीच साल 2000 में रिलीज हुई अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी की फिल्म ‘धड़कन’ के सीक्वल की भी मेकर्स तैयारी कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डायरेक्टर धर्मेश दर्शन ने बताया कि उन्हें प्रोड्यूसर रतन जैन ने ‘धड़कन 2’ के लिए अप्रोच किया है। उन्होंने कहा, लोग उस तरह के काम को मिस करते हैं, जो मैंने किए हैं और ये बात मुझे खुशी देती है।

गदर 2 को देख इंप्रेस हुए फिल्म मेकर्स

‘राजा हिंदुस्तानी’ फिल्म के अलावा लोग अगर किसी फिल्म के बारे में मुझसे पूछते हैं, तो वह धड़कन है और क्या मैं इसका सीक्वल बनाउंगा। धर्मेश का कहना है कि उन्हें पिछले एक दशक से धड़कन फिल्म का सीक्वल बनाने के लिए कहा जा रहा था। वे खुद ही नहीं आगे बढ़ना चाह रहे थे। उन्होंने कहा, “मैं श्योर नहीं था क्योंकि धड़कन फिल्म क्लासिक है। ये बिल्कुल वही बात है कि कभी-कभी फिल्म का दूसरा पार्ट बनाना। गदर 2 की सक्सेस से धर्मेश काफी इंप्रेस हैं। इसे देखने के बाद ही वे ‘धड़कन 2’ बनाने के लिए तैयार हुए हैं। 10-15 दिन पहले ही उन्हें धड़कन 2 ऑफर की गई थी।”

हालांकि इस बात का अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है कि ‘धड़कन 2’ में लीड कास्ट पुरानी ही होगा या नई। धर्मेश का कहना है कि कास्टिंग को लेकर उन्होंने अभी कोई फैसला नहीं किया है। लेकिन सीक्वल में कुछ नए लोग कास्ट किए जा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button