ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
छत्तीसगढ़

स्वस्फूर्त निकली आधी आबादी, लगे नारे, कहा-हर-हर मोदी

बिलासपुर। पीएम की सभा में एक खास बात यह भी देखने को मिली कि उनकी सभा में बड़ी संख्या में महिलाएं उन्हें सुनने के लिए पहुंचीं। महिलाएं स्वस्फूर्त ही परेशानी का सामना करते हुए सभास्थल पहुंचीं। इस दौरान इन्हें धूप और भीड़ आदि का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बाद भी महिलाओं का हौसला कम नहीं हुआ और पीएम मोदी को सुनने के लिए गजब का उत्साह दिखा।

इस दौरान महिलाओं ने 33 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा का स्वागत करते हुए पीएम का आभार व्यक्त किया। शहर के साइंस कालेज मैदान में पीएम मोदी की शनिवार को आमसभा थी। इस दौरान पीएम को सुनने के लिए हर वर्ग के लोग सभा स्थल पहुंच रहे थे। भीड़ का आलम यह था कि रोड किनारे जहां जगह मिल रही थी वहां बैठकर पीएम मोदी को सुन रहे थे। खासकर महिलाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला।

बड़ी संख्या में महिलाएं अपने घरों से निलककर सभा स्थल पहुंच रही थीं। आमसभा में पीएम मोदी ने कहा कि बहनों के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण भाजपा सरकार ने दिया है। नारी शक्ति वंदन अधिनियम अब कानून बन चुका है। एक दिन पहले ही आदिवासी महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उस पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। कानून बना दिया है। मोदी जो गारंटी देता है, पूरी करता है। लेकिन आपको खासकर माताओं और बहनों को आगे आना होगा।

30 साल से बिल लटका हुआ था। कांग्रेस और इसके घमंडियां साथी विरोध में थे। इनको लग रहा था कि मोदी ने क्या कर दिया। उनको लगता है कि सारी माताएं और बहनें मोदी को आशीर्वाद देंगी। इसलिए डर के कारण नए-नए खेल, खेल रहे हैं। नल जल योजना को लेकर उन्होंने कहा कि माताओं और बहनों को घर पर पानी मिलने लगेगा तो यह मोदी मोदी करने लग जाएगी। इसलिए माता बहनों को नल से जल न मिले इसलिए योजना को धीरे-धीरे कर रहे हैं।

पूरा नहीं कर रहे। बाक्स मां…पांच लाख का बिल तेरा यह बेटा देगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोक कल्याण, महिला सम्मान, गरीब उत्थान की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना में पांच लाख का इलाज किया जाता है। छत्तीसगढ़ के लाखों गरीब आदिवासी परिवार भी इसका लाभ उठा रहे हैं। दुनिया में सबसे बड़ी योजना है। माताएं-बहनें अपनी बीमारी का परिवार को पता नहीं चलने देतीं। उन्हें परिवार की चिंता होती है।

बच्चे कर्ज में न डूब जाएं, माताएं पीड़ा सहती हैं लेकिन बेटे को परेशान नहीं होने देती। परिवार पर बोझ नहीं होने देतीं। यह पीड़ा गरीब मां का बेटा समझ सकता है। इसलिए आपके इस बेटे ने गारंटी दी है कि मां तेरा पांच लाख का बिल तेरा यह बेटा देगा। मोदी यानी गारंटी काम करने की। एक और गारंटी पूरी कर दी है।

कुपोषण से बच्चों की मौत

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस शासन में अनेकों छोटे-छोटे बच्चों की कुपोषण से मौत की खबरें आई हैं। यह कितनी पीड़ादायक स्थिति है। किसी सरकार की इससे बड़ी विफलता भला और क्या हो सकती है। कांग्रेस सरकार ने इस खौफनाक सच्चाई को दबा कर रखा है। छुपा कर रखा है। कांग्रेस नेताओं को अपने बच्चों के जीवन से बहुत सरोकार है लेकिन आपके बच्चों के जीवन से कांग्रेस वालों को कोई लेना-देना नहीं है।

उन्हें तो अपने ही बच्चों की जिंदगी बनानी है। केंद्र की भाजपा सरकार का प्रयास है कि यहां से जो खनिज संपदा निकलती है, इसका एक हिस्सा यहां के विकास में लगना चाहिए। इसके लिए भाजपा सरकार ने डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड बनाया। इसके तहत छत्तीसगढ़ को भी करोड़ों रुपये दिए गए हैं।

जब हमने नियम बनाया तब रमन सिंह मुख्यमंत्री थे। उन्होंने कहा था कि मेरे बहुत से जिले ऐसे हैं कि इस फंड से इतना पैसा मिलेगा कि पहले कभी नहीं मिला। लेकिन कांग्रेस ने आते ही बंटाढार कर दिया। हमारे छत्तीसगढ़ के दलितों पिछड़ों आदिवासियों के इन पैसों पर भी डाका डाला। कांग्रेस ने यहां शराब घोटाला करके क्या कुछ नहीं कमाया है। यह लोग तो ऐसे हैं गोबर को भी नहीं छोड़ा। कांग्रेस ने गौमाता के नाम पर भी घोटाला कर दिया।

Related Articles

Back to top button