इंदौर में सुलह की चर्चा के बीच समाजजन ने एक-दूजे से कहा- उत्तम क्षमा
इंदौर। गोम्मटगिरि टेकरी पर भगवान बाहुबली दिगंबर जैन ट्रस्ट और गुर्जर समाज में सुलह की चर्चा के बीच रविवार को जैन समाज का सामूहिक क्षमावाणी का कार्यक्रम हुआ। बड़ी संख्या में जुटे समाजजन की मौजूदगी में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार न तो बाउंड्रीवाल कार्य की शुरुआत की गई और न ही भरत-कुसुम मोदी वीआइपी गेस्ट हाउस का शिलान्यास हुआ। इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र इंदौर-1 के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और विधायक संजय शुक्ला को आचार्य विहर्ष सागर महाराज ने गले मिलवाकर क्षमावाणी पर्व में सकारात्मक संदेश भी दिया।
विजयवर्गीय व शुक्ला ने दोनों समाजों को दी बधाई
इस अवसर पर 10 से लेकर 32 उपवास करने वाले तपस्वियों का बहुमान किया गया। समाजजन ने एक-दूसरे से गले लगकर क्षमा मांगी। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष भरत मोदी, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता दीपक जैन टीनू, जयदीप जैन,डीके जैन, कैलाश वेद, मनोज काला उपस्थित थे। महामंत्री सौरभ पाटोदी ने संचालन किया। संजय पाटोदी ने आभार माना।






