ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
छत्तीसगढ़

प्री पीएचडी ओएमआर शीट पर होगी परीक्षा, माइनस मार्किंग नहीं

बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में प्री-पीएचडी को लेकर आवेदन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। 10 अक्टूबर तक आनलाइन आवेदन जमा होंगे। अब तक 1,300 से अधिक आवेदन जमा हो चुके हैं। परीक्षा को लेकर तैयारी चल रही है। खबर है कि परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। माइनस मार्किंग का प्रविधान नहीं होगा।

कुलसचिव शैलेंद्र कुमार ने प्री पीएचडी को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय स्थापना के बाद यह दूसरी बार है जब प्री पीएचडी के लिए छात्र-छात्राओं से आवेदन मंगाए गए हैं। विश्वविद्यालय ने 19 विषयों की 529 सीटों पर प्रीपीएचडी के लिए आनलाइन आवेदन मंगाया है।

30 सितंबर तक आवेदन जमा करने मौका दिया गया था। अंतिम तिथि तक कुल 1,268 आवेदन आए थे। आवेदनों की संख्या को देखते हुए विश्वविद्यालय ने दोबारा मौका दिया। इसकी अंतिम तिथि 10 अक्टूबर है। बता दें कि प्री पीएचडी को लेकर दूसरे जिलों व राज्यों से भी आवेदन जमा हुए हैं। इस परीक्षा के लिए तीन संस्थानों को केंद्र बनाया गया है।

इनमें विश्वविद्यालय का अकादमिक शिक्षण संस्थान, शासकीय ई-राघवेंद्र राव पीजी महाविद्यालय और शासकीय बिलासा कन्या पीजी महाविद्यालय शामिल हैं। परीक्षा की तिथि को लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है। ऐसा माना जा रहा है कि आवेदन जमा होने के बाद परीक्षा तिथि की घोषणा होगी।

100 प्रश्न पूछे जाएंगे

विश्वविद्यालय ने हर विषय का सिलेबस वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें एक प्रश्न के चार विकल्प होंगे। माइनस मार्किंग नहीं होगी। 50 प्रतिशत विषय और 50 प्रतिशत नेट के प्रश्नों पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे।

सामान्य व अपिव को 15 सौ रुपये शुल्क

सामान्य व पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए 1500 रुपये, एसटी-एससी के लिए 100 रुपये और दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क निर्धारित है। वहीं सामान्य आवेदकों के लिए ग्रेजुएशन में 55 प्रतिशत अंक और एसटी, एससी, पिछड़ा वर्ग के लिए 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य है।

Related Articles

Back to top button