सूरत के टेक्सटाइल मार्केट में 10 मंजिली इमारत में आग, 40 से अधिक दमकलकर्मी मौके पर, कोई हताहत नहीं

सूरत। सूरत के सरोली इलाके में रघुवीर टेक्सटाइल मार्केट में स्थित एक 10 मंजिली इमारत में मंगलवार को सुबह आग लग गई। आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग पर 40 से अधिक दमकलकर्मियों ने काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सरोली इलाके के बड़े कपड़ा बाजार रघुवीर कॉम्प्लेक्स में आग लगने से कई दुकानें जलकर नष्ट हो गईं।
अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए शहर भर से दमकल की 60 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और हाइड्रोलिक की मदद से ऑपरेशन चलाया। अधिकारियों की मानें तो सुबह करीब चार बजे उन्हें आग लगने की जानकारी मिली। आग कपड़े होने के कारण तेजी से फैली। यह एक बड़ा बाजार क्षेत्र है जहां व्यापारी ने अपनी दुकानों में बिना सिले और सिले हुए कपड़े रखते हैं। अभी कुछ ही दिन पहले इस बाजार के एक इमारत की चौथी मंजिल पर भी आग लग गई थी।






