ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
मध्यप्रदेश

क्या सच में BJP में शामिल होंगे कमलनाथ और नकुलनाथ? वीडी शर्मा ने किया चौंकाने वाला खुलासा

भोपाल। विधानसभा चुनाव के बाद अब सभी पार्टियां लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। इसी बीच मध्यप्रदेश की राजधानी में आज पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी मौजूद रहे। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वीडी शर्मा ने बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन की जानकारी दी। वीडी शर्मा ने लोकसभा चुनाव पर कहा, कि बीजेपी के दिल्ली से ही लोकसभा टिकट तय होंगे! चेहरों से लेकर समय सब कुछ दिल्ली से तय होगा।

बता दें कि कई दिनों से सोशल मीडिया पर कमलनाथ और नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की खबरें सामने आ रही थी। इस सवाल पर वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के द्वारा राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम का विरोध प्रकट किया गया है। उसे विरोध के चलते जिन कांग्रेसियों के मन में कोई पीड़ा है और वह भाजपा में शामिल होना चाहते तो उनके लिए भाजपा के दरवाजे खुले हैं उनका स्वागत करते है।

टिकट वितरण पर बोले वीडी शर्मा

वीडी शर्मा का ने कहा, कि टिकट वितरण को लेकर दिल्ली हाई कमान तय करेगा, कि कब विचार शुरू करना है, कब टिकट पर विचार करना है और कौन कहां से चुनाव लड़ेगा यह केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा। टिकट वितरण में चौंकाने के सवाल पर वीडी शर्मा का ने कहा, कि कुछ भी हो सकता है। भोजशाला के सवाल पर वीडी शर्मा ने कहा, कि मामला क़ानून है। यह सब कोर्ट तय करेगा। लेकिन, एक बात तय है मोदीजी के नेतृत्व में गुलामी की आईडेंटिटी हटाई जा रही है।

Related Articles

Back to top button