कोरोनावायरस से निपटने के लिए वुहान व हुआंगगैंग में स्थानीय लोगों की यात्रा पर सख्त प्रतिबंध

बीजिंग। कोरोनोवायरस प्रकोप को देखते हुए चीन ने आज दो शहरों-वुहान और हुआंगगैंग को लॉकडाउन कर दिया है। यानी यहां के स्थानीय लोगों के आने-जाने निषेघ लगा दिया गया है। इन दो स्थानों पर कोरोनोवायरस का सर्वाधिक प्रकोप है। अब तक यहां 17 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 600 लोग संक्रमित हुए हैं।
चीन ने यह कदम कोरोनावायरस के रोकथाम के लिए उठाया गया है। चीन ने वुहान और हुआंगगैंग में उसके बाहर की उड़ानों सहित सभी सार्वजनिक परिवहन पर रोक लाग दी है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने राज्य मीडिया का हवाला देते इसकी जानकारी दी। वुहान शहर से ही कोरोनावायरस फैलना शुरू हुआ था। चीन में इससे अबतक 17 मौतें हो गई हैं और 571 मामले सामने आए हैं। इन मामलों में से अधिकांश वुहान और आसपास के क्षेत्रों से हैं।
शहर में कमांड अथॉरिटी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि गुरुवार को सुबह से शहर में शहरी बसें, सबवे, फेरी और लंबी दूरी के यात्री परिवहन के अवागमन पर रोक लगा दी जाएगी। इसके अलावा, वुहान से प्रस्थान करने वाली उड़ानों और ट्रेनों के अवागमन पर भी रोक लगा दी जाएगी।
सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनकर आने का नोटिस जारी
शहर की नगरपालिका सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनकर आने का नोटिस जारी किया है। अब-तक अमेरिका, दक्षिण कोरिया, जापान और थाईलैंड में वायरस के मामलों का पता चला है। अमेरिका ने मंगलवार को घोषणा की थी कि देश में कोरोनावायरस के पहले मामले का पता चला है।
एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है वायरस
यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है। इससे पहले, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने निमोनिया का कारण बनने वाले कोरोनावायरस (nCoV) के प्रसार को रोकने के लिए दृढ़ प्रयासों का आदेश दिया था।
डब्ल्यूएचओ ने वायरस के वैश्विक प्रभाव से निपटने के लिए बुलाई बैठक
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने वायरस के वैश्विक प्रभाव से निपटने के लिए वियना में बुधवार को एक आपात बैठक की। यह बैठक आज फिर होनी है। इस दौरान यह फैसला लिया जाना है कि इबोला और स्वाइन फ्लू की तरह इस वायरस के कारण अंतरराष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया जाए या नहीं।






