मध्यप्रदेश
15 साल के बच्चे की तालाब में डूबने से मौत, पुलिस ने बाहर निकलवाया शव

इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र में 15 साल के बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बच्चा दोस्तों के साथ नहाने गया था। घटना के बाद दोस्तों ने भी स्वजन को कुछ नहीं बताया। पुलिस ने रविवार को बच्चे का शव निकाला।
पुलिस के मुताबिक घटना टिगरिया बादशाह की है। रामनगर निवासी 15 साल का पवन पुत्र नकुल विश्वकर्मा शनिवार को दोस्तों के साथ नहाने गया था। वह सरकारी स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ता था। शनिवार दोपहर दोस्तों के साथ तालाब में नहाने लगा। उसको तैरना नहीं आता था। वह गहराई में गया और डूब गया। दोस्त भी अपने अपने घर चले गए।
पुलिस ने शव बाहर निकाला
रात तक पवन घर नहीं पहुंचा तो स्वजन ने उसे ढूंढना शुरू किया। उसके दोस्तों से पूछताछ की तो पूरी घटना बताई। उन्होंने बताया कि नहाने के दौरान डूब गया था। बचाने की कोशिश की लेकिन वह गहराई में चला गया था। रविवार को पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद ली और बच्चे का शव निकाला।