ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
मनोरंजन

Bigg Boss OTT 3 में शामिल होंगी शाहरुख खान की ‘बेटी’, इस दिन से शुरू होगा सलमान खान का शो

बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 और सीजन 2 को मिली सफलता के बाद, अब बिग बॉस ओटीटी का सीजन 3 जियो सिनेमा पर अपनी वापसी करने के लिए तैयार है. सूत्रों की मानें तो इस शो का प्रीमियर अगले महीने 15 मई को हो सकता है. हालांकि अब तक मेकर्स की तरफ से शो में शामिल होने वाले किसी भी कंटेस्टेंट के साथ कोई भी कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया गया है. मेकर्स चाहते हैं कि हमेशा की तरह इस सीजन में भी वो कुछ ऐसे सेलिब्रिटी को में शामिल करें, जिनसे दर्शकों का खूब मनोरंजन हो. कहा जा रहा है कि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से बाहर निकाले जाने के बाद शहजादा धामी की इस शो में एंट्री लगभग तय हो गई है.

जियो सिनेमा पर 24 घंटे लाइव स्ट्रीम होने वाले इस शो के लिए शाहरुख खान की ऑनस्क्रीन बेटी सना सईद को अप्रोच किया गया है. फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में सना ने शाहरुख की बेटी ‘अंजलि’ का किरदार निभाया था. सना के साथ-साथ युट्यूबर सोनिया सिंह भी बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट में शामिल हो सकती हैं. सना और सोनिया के अलावा विक्की जैन, सिंगर श्रीराम चंद्र, हर्ष बेनीवाल, सुरभि ज्योति, महेश केशवला, अरमान बहल जैसे कई नाम बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए चर्चा में हैं.

सलमान खान करेंगे होस्ट

‘बिग बॉस ओटीटी’ के सीजन 3 के लिए भी मेकर्स सलमान खान को साइन करने के लिए उत्सुक हैं. हालांकि सलमान खान की टीम की तरफ से मेकर्स से इस बारे में बातचीत चल रही है. अपने बिजी शेड्यूल से सलमान किस तरह से शो के लिए समय निकाल पाएंगे, ये मेकर्स के सामने सबसे बड़ा चैलेंज होगा. कोशिश की जा रही है कि सलमान की गैरहाजिरी में करण जौहर या फराह खान शो होस्ट करें. बिग बॉस ओटीटी 2 में सलमान खान के ऑनबोर्ड आने के बाद शो को बहुत बड़ा फायदा हुआ था. और यही वजह है कि मेकर्स सलमान खान को सीजन 3 के लिए भी साइन करना चाहते हैं.

Related Articles

Back to top button