ब्रेकिंग
पूर्व नेवी चीफ को नोटिस क्यों? ERO ने तोड़ी चुप्पी—कहा, जरूरी जानकारी न होने के चलते जारी हुआ ऑटोमेट... सिस्सू ट्रिप का है प्लान? कैंसिल हो सकती है आपकी छुट्टी, प्रशासन ने बाहर के लोगों की एंट्री पर लगाई ... "पाकिस्तान का दोहरा चेहरा! एक तरफ सीमा पर ड्रोन का आतंक, दूसरी ओर अमेरिका के साथ काउंटर-टेरर ड्रिल क... पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सेहत बिगड़ी: दिल्ली AIIMS में कराए गए भर्ती, डॉक्टरों की टीम निगरा... शादी का न्यौता या बर्बादी का संदेश? साइबर ठगों ने निकाला ठगी का नया तरीका, 'वेडिंग कार्ड' भेजकर लगा ... ड्रोन के बाद अब 'गुब्बारा साजिश'! जम्मू-कश्मीर सीमा पर पाकिस्तान की नई चाल, सेना का सर्च ऑपरेशन तेज KGMU में 'लव जिहाद' का बड़ा सिंडिकेट? अब UP STF खोलेगी फाइलें, धर्मांतरण के खेल का होगा पर्दाफाश! पटना में गूंजी दिनकर की 'रश्मि रथी': बच्चों की जादुई प्रस्तुति ने मोह लिया सबका मन, 'सुनो-सुनाओ' में... टीबी के मरीजों का इलाज हुआ आसान…IRL को मिला CTD सिर्टिफिकेशन रक्षक बना भक्षक! नशे में धुत डॉक्टर ने यमुना एक्सप्रेस-वे पर मचाया तांडव, दो सगे भाइयों की कुचली खुश...
देश

‘फतेह’ की सलामती के लिए पूरा देश कर रहा है दुआएं, 41 घंटों से 120 फुट के बोरवैल में फंसी है जान

संगरूर के गांव भगवानपुरा में 120 फुट की गहराई वाले बोरवैल में गिरे 2 साल के फतेहवीर सिंह को बचाने की कोशिशों का दौर जारी है। 41 घंटे से भी ज्यादा  समय से एन.डी.आर.एफ., डेरा प्रेमी और आर्मी बच्चे को बचाने में जुटे है। इसी बीच बच्चे की स्थिति को कैमरों के माध्यम से लगातार देखा जा रहा है।

जानकारी के अनुसार  किसान सुखविंद्र सिंह के 2 वर्षीय इकलौते बेटे फतेहवीर सिंह के एक बोरवैल में अचानक खेलते हुए गिर गया था। बच्चा 120 फुट गहराई और 9 इंच की पाइप में फंसा हुआ है ।  डाक्टरों की टीम बच्चे के जीवन प्रति पूरी उम्मीद रखे हुए है। बच्चे को निरंतर आक्सीजन पहुंचाने की व्यवस्था एक पाइप लाइन के माध्यम से की गई है। पूरा देश  बच्चे के जीवन की दुआ कर रहा है तथा पूर्ण सहयोग दे रहा है।
इस अवसर पर एस.डी.एम. सुनाम मनजीत कौर सूचना मिलने के तुरंत बाद से लेकर निरंतर घटनास्थल पर तैनात हैं। डी.सी. संगरूर घनश्याम थोरी ने कहा कि जैसे ही प्रशासन को इस संबंधी सूचना मिली तो पूरा प्रशासन घटनास्थल पर हाजिर हो गया तथा तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिए गए। एन.डी.आर.एफ. बठिंडा को बचाव कार्यों के लिए सूचित किया गया जो तुरंत सुनाम के लिए रवाना हो गई थी और गत लगभग 7 बजे उन्होंने बचाव कार्यों को संभाल लिया था। उन्होंने बताया कि बच्चे तक पहुंच के लिए बोरवैल के साथ थोड़ी दूरी पर समांतर 32 से 35 इंच व्यास वाला बोर किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि विभिन्न तकनीकों से बचाव कार्य साथ-साथ चल रहे हैं। आज प्रात: मिलिट्री की असाल्ट इंजीनियरिंग रैजीमैंट ने भी बचाव कार्यों को संभाला। बच्चे के लगभग 110 फुट गहराई में फंसे होने की बात प्रशासन द्वारा की जा रही है तथा बचाव के प्रत्येक यत्न किए जा रहे हैं। एस.एस.पी. संगरूर व डा. संदीप गर्ग ने बताया कि सूचना मिलते ही एन.डी.आर.एफ. के कमांडैंट के अनुसार बोरवैल में आक्सीजन, सी.सी.टी.वी. कैमरे व जे.सी.बी. के प्रबंध कर दिए गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button