ब्रेकिंग
*मुख्यमंत्री की ओर से गुरदासपुर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का तूफानी दौरा* ऑपरेशन महादेव ने संतुष्टि को आत्मविश्वास में बदला… जवानों को सम्मानित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने... दिल्ली से लेकर केरल तक बरसेंगे मेघ, पहाड़ों पर बारिश से तबाही… जानें UP-बिहार का हाल महाराष्ट्र: विरार में बड़ा हादसा, चार मंजिला रिहायशी इमारत का एक हिस्सा ढहा, 2 की मौत, कई घायल गाजियाबाद: GDA फ्लैट की छत गिरी, सो रहा परिवार मलबे में दबा, 5 जख्मी ‘बॉयफ्रेंड नहीं आया तो कूद जाऊंगी…’, बिजली के टॉवर पर 100 फीट ऊपर तक जा चढ़ी लड़की, फिर देने लगी धमक... No Helmet No Fuel! UP में अब सिर्फ हेलमेट लगाने वालों को ही मिलेगा पेट्रोल 5वीं कक्षा की छात्रा ने स्कूल में की आत्मदाह की कोशिश, बाथरूम में गई और खुद पर छिड़का कैरोसिन, फिर ल... दीवाली-छठ के मौके पर टिकट की टेंशन नहीं, बिहार सरकार चलाएगी बसें… दिल्ली-हरियाणा और UP से यात्रा होग... 55 साल की महिला ने 17वीं संतान को दिया जन्म, 5 बच्चों की हो चुकी हैं शादियां, डॉक्टर बोले- नसबंदी के...
व्यापार

स्विगी, जेप्टो, ब्लिंकिट सबने बेचा सोना, अक्षय तृतीया पर ऐसे बढ़ी कमाई

अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी को शुभ माना जाता है. इस साल भी शुक्रवार को अक्षय तृतीया पर लोगों ने जमकर खरीदारी की. खासकर सोने के सिक्कों की खूब बिक्री हुई. खास बात यह रही कि लोगों ने ज्वैलर्स से खरीदारी तो की ही. साथ ही साथ जेप्टो, ब्लिंकिट और स्विगी इस्टामार्ट जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को भी खूब ऑर्डर मिले.

इन कंपनियों का दावा है कि बाकी सामान की तरह इन्होंने सोने की डिलिवरी केवल 10 मिनट में कर दी. सोने की ऊंची कीमतों के बाद भी अक्षय तृतीया पर सोने की खासकर सिक्कों और गहनो की डिमांड देखने को मिली. जेप्टो ने तो शुक्रवार शाम 5 बजे तक 20 किलों सोने और चांदी के सिक्के बेच डाले

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बढ़ी डिमांड

इस बार अक्षय तृतीया पर एक नया ट्रेंड देखने को मिला. हर साल लोग दुकानों जाकर खरीदारी करते थे. लेकिन इस बार दुकानों के साथ-साथ ई क़ॉमर्स प्लेटफॉर्म्स को भी सोने के सिक्कों और चांदी के सिक्कों के खूब ऑर्डर मिले. जेप्टो, ब्लिंकिट और स्विगी इस्टामार्ट जैसे प्लेटफॉर्म्स ने 10 मिनट में ग्राहको को उनका ऑर्डर पहुंचाने का दावा किया. इन कंपनियों के मुताबिक अक्षय तृतीया के दिन डिमांड में तेजी देखने को मिली.

रिटेल दुकानों पर भी भीड़

एक तरफ खुदरा दुकानों में जहां सुबह से ही भीड़ दिखाई दी. वही ऑनलाइन खरीदारी भी जमकर हुई. रिटेल दुकानदारों की बिक्री में तेजी देखने को मिली. अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद के चेयरमैन संयम मेहरा के मुताबिक देश भर से अक्षय तृतीया के दिन अच्छी बिक्री दर्ज की गई है. सोने की कीमतों में गुरुवार को यानी अक्षय तृतीया से एक दिन पहले कीमतों में 800 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई थी. बढ़ती कीमतों के बाद भी लोगों ने सोने के गहनों की जमकर खरीदारी की.

10 ग्राम चांदी के सिक्कों की रही डिमांड

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर गहनों की डिमांड काफी अच्छी रही खासकर 10 ग्राम सिक्कों की डिमांड में तेज बढ़ोतरी देखने को मिली.स्विगी के कोफाउडंर की एक्स पर की गई पोस्ट के मुताबिक अक्षय तृतीया पर उनके प्लेटफॉर्म पर रात 12 बजे से ही ऑर्डर आने शुरु हो गए. स्विगी पर पहला ऑर्डर चंड़ीगढ़ से मिला. जेप्टो के कोफाउंडर और चीफ एक्जक्यूटिव ऑफिसर आदित पलिचा की लिंकडिन पोस्ट के मुताबिक जेप्टो ने शुक्रवार शाम 5 बजे तक ने 20 किलो सोने और चांदी के सिक्के बेच डाले थे.

Related Articles

Back to top button