कंगना रनोट की बहन रंगोली ने दीपिका पादुकोण, तापसी और स्वरा भास्कर को बताया, ‘बॉलीवुड की टुकड़े गैंग’

नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनोट की बहन रंगोली चंदेल ने दीपिका पादुकोण, तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर को चिल्लर बॉलीवुड के टुकडे गैंग’ सदस्य करार दिया हैंl उनके अनुसार कंगना रनोट इन सभी पर भारी हैंl यह एक ज्ञात तथ्य है कि रंगोली उन सभी एक्टर्स पर अपनी बात रखने से पीछे नहीं हटती, जिन्हें वह पसंद नहीं करती है।
कंगना ने करण जौहर से शुरू होने वाली मूवी माफियाओं की एक सूची बनाई है जो अब दीपिका पादुकोण की तक पहुंच गई हैl दीपिका पादुकोण अपने जेएनयू विजिट के बाद ज्यादा ट्रोल हुई है। अपने ट्विटर पर रंगोली ने एक वायरल मीम शेयर किया हैl इसमें कंगना के कंटेम्पररी एक्ट्रेस जैसे दीपिका पादुकोण, स्वरा भास्कर और तापसी पन्नू शामिल है।
This WhatsApp post has been doing rounds ha ha… totally agree, chillar Bollywood ki Tukde gang keliye desh ki ek he beti kafi hai
Jai Hind
बहुत पहले रंगोली ने करण जौहर की कंगना रनोट के साथ काम करने की इच्छा पर उनपर निशाना साधा हैं। उन्होंने ट्वीट किया था, ‘करण जौहर जी तो ऐसे कह रहे हैं, जैसे फोन पर कंगना आ जाती है, भाई साहब आपके और मेरे चाहने से क्या होता है, कंगना को तो स्क्रिप्ट पसंद आ जाएl वहीं काफी हैl कभी होगी आपके पास उसके लिए स्क्रिप्ट।’
कंगना की हाल ही में फिल्म पंगा आई थीl इस फिल्म में उन्होंने एक कबड्डी प्लेयर की भूमिका निभाई हैl जो मां बनने के बाद ब्रेक ले लेती है लेकिन वह वापिस कब्बडी के मैदान पर वापिस लौट आती हैंl