ब्रेकिंग
"रेबीज वैक्सीन पर ग्लोबल रार": ऑस्ट्रेलिया की 'नकली वैक्सीन' वाली चेतावनी से हड़कंप; भारतीय कंपनी ने... "कश्मीर में दहलाने की साजिश नाकाम": नेशनल हाईवे पर मिला शक्तिशाली IED, सुरक्षाबलों ने टाला बड़ा आतंक... "ठाणे में नजीब मुल्ला का 'शक्ति अवतार'": हजारों समर्थकों के साथ सड़कों पर उतरे NCP नेता; महानगर पालि... "जेल से लड़ा जाएगा चुनावी रण": पोते के कत्ल के आरोप में बंद महिला को अदालत से मिली 'राहत'; अब ठोकेंग... "दिल्ली में 'ऑपरेशन आघात' से हड़कंप": नए साल से पहले सड़कों पर उतरी पुलिस, एक साथ सैकड़ों अपराधियों ... "लोकतंत्र है या तानाशाही?": राहुल गांधी ने घेरा— "कैबिनेट को अंधेरे में रखकर बदले जा रहे नाम, केंद्र... "मनरेगा पर आर-पार की लड़ाई": खरगे का मोदी सरकार को सीधा चैलेंज, बोले— "गरीबों का हक छीनने नहीं देगी ... "बेगूसराय में 'नकली साहब' का खेल खत्म": डीएसपी बनकर बेरोजगारों को ठग रहा था शातिर, दारोगा बनाने के न... "छपरा में मातम: ठंड से बचने का जतन बना काल": बंद कमरे में अलाव जलाकर सोए थे परिजन, दम घुटने से 4 की ... "पाली में खूनी दामाद का तांडव": तलवार लेकर ससुराल में घुसा शख्स; पत्नी और सास-ससुर को लहूलुहान कर मच...
मध्यप्रदेश

पहले लोगों का बैंक खाता खुलवाते… फिर अकाउंट किराए पर लेकर करते थे ऑनलाइन ठगी, शिकंजे में दो आरोपी

उज्जैन। चिमनगंज पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपित राघवी का तो दूसरा छत्तीसगढ़ का निवासी है। दोनों आरोपी अन्य लोगों के बैंक खाते खुलवा कर किराए पर लेते और ऑनलाइन ठगी के रुपये उनके बैंक खातों में जमा करवाते थे। इसके एवज में खाताधारक को कमीशन देते थे।

मुखबिर से मिली थी सूचना

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 15 एटीएम, पांच मोबाइल व बैंक पासबुक बरामद की है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि भुवान पुत्र सुरेशचंद्र परमार निवासी धतुरिया राघवी लोगों से बैंकों में खाते खुलवा रहे हैं, जिसकी पासबुक व एटीएम वह अपने पास रखते हैं। इसके एवज में लोगों को कमीशन दिया जा रहा है।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस सूचना के आधार पर पुलिस ने भुवान को गिरफ्तार किया तो उसने अपने साथी सुरेंद्र पुत्र तुलाराम निवासी सोनपुरी छत्तीसगढ़ के बारे में पुलिस को जानकारी दी थी। पुलिस ने सुरेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को जानकारी मिली कि भुवान से बैंक खातों की डिटेल लेकर सुरेंद्र उन बैंक खातों में ऑनलाइन ठगी के रुपये जमा करवा लेता था।

जिसे भुवान तत्काल एटीएम के माध्यम से निकाल लेता था। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से ममता किराना स्टोर्स, रचना, भोलाराम, दशरथ, श्यामलाल, मंगल सिंह लिखी पर्ची बरामद की है। इसके अलावा 15 एटीएम, पांच मोबाइल, बैंक पासबुक व छह सील बरामद की है।

पुलिस ने बताया कि सुरेंद्र व भुवान से पूछताछ की जा रही है। उनके अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी निकाली जा रही है। बता दें कि ऑनलाइन ठगी के आरोपी किराए पर लोगों के बैंक खाते लेकर उन्हें कमीशन देते हैं, इससे वह पुलिस की कार्रवाई से भी बच जाते है। पुलिस तो ठगी के रुपये जिस बैंक खाते में जमा होते है, उन खाताधारकों को गिरफ्तार करती है, जबकि असली ठग पकड़ में नहीं आते है।

Related Articles

Back to top button