ब्रेकिंग
यात्रियों को मिली राहत: छठ के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें, होल्डिंग एरिया और CCTV से निगरानी, ल... उदयपुर में दर्दनाक हादसा! एनिकट पर नहाते समय 4 मासूम बच्चे डूबे, पूरे इलाके में मातम फारूक अब्दुल्ला का सनसनीखेज बयान: 'BJP ने हमें राज्यसभा सीट के लिए डील ऑफर की थी, जिसे हमने ठुकरा दि... खूंटी में खूनी वारदात: मां संग चाचा को आपत्तिजनक हालत में देख बौखलाया बेटा, गुस्से में कर डाला 'काम ... अबूझमाड़ में 'बदलाव' की आहट: गृह मंत्री विजय शर्मा ने लगाई जन चौपाल सूर्य की उपासना का महापर्व छठ शुरू, सरगुजा में घाटों पर लगेगा भक्तों का मेला छत्तीसगढ़ी लोककला हमारी पहचान, जल्द बनेगी फिल्म सिटी : विष्णुदेव साय "पंजाब में 'वीजा स्कैम' का भंडाफोड़! लाइसेंसी इमिग्रेशन सेंटर ने दर्जनों युवाओं को बनाया शिकार, लाखो... Bisleri पीने वालों के लिए शॉकिंग न्यूज़! पानी की क्वालिटी को लेकर आई बड़ी और चौंकाने वाली खबर दिल्ली में 'रेड' और 'ऑरेंज' अलर्ट! 5 इलाकों में दम घोंटू हवा, AQI लगातार गिर रहा, प्रदूषण के कहर से ...
मध्यप्रदेश

कालाकुंड के नजारे देखने हो जाइये तैयार, 20 जुलाई से शुरू होगी हेरिटेज ट्रेन… आज से बुकिंग भी चालू

इंदौर। एक बार फिर सुहानी वादियों की सैर करने के लिए तैयार हो जाइए। यह मौका 20 जुलाई से मिलने जा रहा है। रतलाम मंडल पांच महीने बाद दोबारा हेरिटेज ट्रेन का संचालन पातालपानी रेलवे स्टेशन से करने जा रहा है। लेकिन यहां तक जाने के लिए फिलहाल पर्यटकों को सड़क मार्ग से होकर ही जाना होगा।

पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन को लेकर पर्यटकों में अलग ही क्रेज है। शनिवार से शुरू हो रही ट्रेन के लिए बुकिंग शूरू हो गई है। इधर रेलवे ने ट्रेन संचालन के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली है। दो दिन पहले हेरिटेज ट्रेन का ट्रायल भी लिया जा चुका है।

शनिवार सुबह 11.05 बजे होगी रवाना

ट्रेन पावरकार मेंटनेंस होकर वापस महू स्टेशन आ चुकी है। इसके साथ ही पातालपानी, टांट्या भील, व्यू पाइंट, कालाकुंड स्टेशन को बेहतर कर दिया गया है। कुल मिलाकर पर्यटकों को प्राकृतिक सौंदर्य से दिखाने के लिए हेरिटेज ट्रैक और ट्रेन दोनों की तैयार है। ट्रेन शनिवार सुबह 11.05 बजे पातालपानी से कालाकुंड के लिए रवाना होगी।

मार्च में बंद कर दी गई थी

प्राकृतिक सौंदर्य और पर्यटक स्थल पातालपानी, टांट्या भील, प्राचीन हनुमान मंदिर, पिकनिक स्पॉट कालाकुंड के बीच चलने वाली इस ट्रेन को गर्मी आते ही मार्च में बंद कर दिया गया था। लेकिन अब बारिश का सीजन आते ही ट्रेन का दोबारा संचालन शुरू किया जा रहा है।

विस्टाडोम का किराया 265 रुपये और नॉन एसी चेयर कार का किराया 20 रुपये

  • हेरिटेज ट्रेन के रैक में दो विस्टाडोम और तीन सेकंड क्लास के कोच रहेंगे।
  • किराया, टाइमटेबल, स्टापेज सभी पहले की तरह ही रहेंगे।
  • विस्टाडोम के एक कोच में 60 सीटे हैं, दो कोच में 120 सीट रहेंगी।
  • विस्टाडोम कोच का एक ओर का किराया 265 रुपए रहेगा।
  • ट्रेन में नॉन एसी चेयर कार के तीन कोच रहेंगे।
  • चेयर कार के दो कोच में 64-64 सीटें और एक कोच में 24 सीटे हैं।
  • नॉन एसी चेयर कार का किराया 20 रुपए प्रति सवारी होगा।

विस्टाडोम कोच है आकर्षण का केंद्र

दो वर्ष पहले ही रेलवे ने हेरिटेज ट्रेन में पर्यटकों के सफर को बेहतर और आरामदायक बनाने के लिए एसी विस्टाडोम लगाएं है। इन कोच में बड़े साईज के विंडो ग्लास, ट्रेलिंग विंडो, स्नैक्स टेबल और साइड पेंट्री है।

पर्यटकों की सुविधा के लिए कोच में स्वच्छ टायलेट का निर्माण भी किया गया है। कोच की बाहरी भाग को आकर्षक पीवीसी शीट से डेकोरेट किया गया है। अधिक किराया होने से रेलवे को राजस्व भी बेहतर मिल रहा है।

2018 में शुरू हुई थी हेरिटेज ट्रेन

मध्य प्रदेश की इस पहली हेरिटेज ट्रेन का संचालन 25 दिसंबर 2018 को शुरू हुआ था। कुछ माह में ही इस ट्रेन ने प्रदेश सहित देशभर में अपनी पहचान बना ली थी। कोरोना काल के चलते अप्रैल 2020 में इस ट्रेन का संचालन बंद कर दिया गया था।

4 अगस्त 2021 को ट्रेन में कई बदलाव कर दोबारा संचालन शुरू किया था। गर्मी का मौसम आते ही मार्च में इसे बंद कर दिया गया था। अब दोबारा ट्रेन का संचालन शुरू किया जा रहा है।

इंदौर से मिलेगी कनेक्टीविटी

हाल ही में महू से पातालपानी तक ब्राडगेज रेल लाइन का निरीक्षण किया जा चुका है। एक दो दिन में रतलाम से होकर महू जाने वाली डेमू ट्रेन 09390 को पातालपानी तक विस्तार कर दिया जाएगा। जिसके बाद रेल यात्री इंदौर और महू रेलवे स्टेशन से सीधे ट्रेन द्वारा की पातालपानी रेलवे स्टेशन पहुंच सकेंगे।

Related Articles

Back to top button