ब्रेकिंग
दिल्ली मेट्रो का बड़ा कदम: छठ पर्व के बाद लौटने वालों के लिए ट्रेनें 6 बजे से पहले शुरू, DMRC ने जार... छत्तीसगढ़ का गौरव! जल संचय और जनभागीदारी में बालोद जिला देश में अव्वल, राष्ट्रीय पुरस्कार के रूप में... ब्रेकिंग: 'सवा करोड़ रुपये' की कृत्रिम बारिश चोरी! क्लाउड सीडिंग विफल होने पर कांग्रेस नेता ने थाने ... भारत के पड़ोसी में तनाव चरम पर: तालिबान ने ठुकराई पाकिस्तान की 'सुरक्षा गारंटी' समेत 5 शर्तें, सीमा ... सनसनीखेज: ड्यूटी से लौट रहे ASI अनिरुद्ध कुमार का अपहरण कर गला रेता, सिवान की घटना से पुलिस महकमे मे... चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात! WhatsApp के आगे Arattai का जलवा खत्म, गूगल प्ले स्टोर पर रैंकिंग ध... तुलसी का श्राप बना वरदान: कैसे वृंदा के शाप से भगवान विष्णु को शालिग्राम बनना पड़ा, जानें पूरी पौराण... क्या है रहस्य? शनिदेव और भगवान शिव की मूर्ति एक मंदिर में क्यों नहीं रखी जाती, जानें ज्योतिषीय कारण ब्राजील में 'नार्को-आतंकवाद' पर बड़ी कार्रवाई: ड्रग माफियाओं पर खूनी रेड, 130 की मौत के बाद सुप्रीम ... शिवपुरी: खाद लेने जा रहे किसानों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, फतेहपुर चौराहे पर दर्दनाक हादसा, एक की...
बिहार

रात भर ‘किडनैप’ हुई लड़की को ढूंढती रही पुलिस, अगले दिन खुद पहुंची थाने, बोली- मैं तो प्रैंक कर रही थी

बिहार के पटना में एक लड़की की शरारत के चलते पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस को एसके पुरी इलाके में एक युवती के किडनैप होने की सूचना मिली थी. रात भर पुलिस की कई टीमों को युवती की तलाश में लगाया गया. बाद में अगले दिन युवती खुद थाने आ पहुंची. कहने लगी कि सर मैं तो अपने दोस्त के साथ प्रैंक कर रही थी. लेकिन उसने थाने जाकर मामला ही दर्ज करवा दिया.

युवती ने अपनी इस हरकत के लिए पुलिस से माफी भी मांगी. जानकारी के मुताबिक, एसके थाना पुलिस को किसी ने शिकायत दी कि उसकी महिला मित्र का किडनैप हो गया है. शिकायत में युवती ने बताया कि सर मेरी दोस्त ने मुझे फोन किया. उसने बताया कि उसका कुछ बाइक सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया है. उसने रात के समय बोरिंग रोड चौराहा से घर जाने के लिए ऑटोरिक्शा लिया था.

दोस्त को किया फोन

ऑटो में कुछ और लोग भी बैठे थे. उन्होंने युवती से बदसलूकी करना शुरू कर दिया. फिर उसे ऑटो से उतारा, आंखों पर पट्टी बांधी और जबरन एक बाइक पर बैठा कर कहीं ले गए. इसके बाद उसे सुनसान जगह पर फेंककर फरार हो गए. युवती ने जैसे तैसे आंख से पट्टी खोलकर उस दोस्त को फोन लगाया और बात बताई.

युवती बोली- मजाक किया था

पुलिस ने तुरंत लापता हुई युवती की तलाश शुरू की. तमाम जगहों को सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. रात भर पुलिस उस युवती को ढूंढती रही. लेकिन वो कहीं नहीं मिली. अगले दिन वो युवती खुद ही थाने पहुंची. उसने कहा- सर मैं अपने दोस्त से प्रैंक कर रही थी. लेकिन वो इस बात को सीरियसली ले गया और आपके पास शिकायत दे डाली. इसके लिए मैं आपसे माफी मांगती हूं.

डीएसपी सचिवालय-2 साकेत ने बताया- युवती ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसके साथ ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी. ऐसा उसने मजाक के तौर पर किया था. इस हरकत के लिए उसने पुलिस से माफी भी मांगी है. युवती को फिलहाल पुलिस ने छोड़ दिया है.

Related Articles

Back to top button