ब्रेकिंग
Singrauli: प्रेमिका की शादी कहीं और तय हुई तो 100 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा प्रेमी, 4 घंटे तक चला 'शोले'... Chhindwara Fire: छिंदवाड़ा की पाइप फैक्ट्री में भीषण आग, 1 किमी दूर से दिखे धुएं के गुबार; 11 दमकलें... Satna News: हाईकोर्ट से जमानत मिली पर घरवाले नहीं ले जाना चाहते साथ; सतना जेल में अपनों की राह देख र... जबलपुर पहुंचे CM मोहन यादव का बड़ा दावा: 'अगर सुभाष चंद्र बोस के हाथ में होती कांग्रेस की कमान, तो क... Gwalior News: ग्वालियर में 'लुटेरी दुल्हन' गैंग का पर्दाफाश; मानसिक रूप से कमजोर युवक से शादी कर 2 ल... Mandala Crime: शादीशुदा प्रेमिका के घर पिस्टल लेकर घुसा सनकी आशिक, दुष्कर्म के बाद पुलिस की गाड़ी को... टी20 वर्ल्ड कप से पहले खतरे की घंटी! नागपुर में जीत के बाद भी क्यों डरे हुए हैं भारतीय फैंस? फील्डिं... Gaza Peace Deal: हमास छोड़ेगा हथियार और लड़ेगा चुनाव! अमेरिका के साथ हुई ऐतिहासिक डील, फिलिस्तीन की ...
देश

किश्तवाड़ में 65 घरों में लगी आग, 70 से ज्यादा परिवार हुए बेघर

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के मारवाह वार्डवान गांव में आग लगने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि यह आग पहले एक घर में लगी और तेजी से फैल गई, जिसके चलते इस आग की चपेट में लगभग 65 घर आ गए और जलकर खाक हो गए. इन घरों में रहने वाले करीब 70 से 80 परिवार उनके घर जलने की वजह से बेघर हो गए हैं. आग किन कारणों से लगी, इसका पता अभी नहीं लग पाया है.

फायर डिपार्टमेंट को आग लगने की जानकारी दी गई, जिसके बाद अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. इसके साथ ही एडमिनिस्ट्रेशन और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. अग्निशमन और इमरजेंसी सर्विस के एक अधिकारी ने कहा कि आग पर काबू पाने की कोशिशों की निगरानी करने और अग्निशमन दल की सहायता के लिए एक दर्जन से ज्यादा कर्माचारियों को बुलाया गया है. किश्तवाड़ के एक उच्च जिला अधिकारी ने कहा कि आग ने कई परिवारों को बेघर कर दिया है, और प्रभावित लोगों के लिए सहायता शुरू की जा रही है.

महबूबा मुफ्ती ने क्या कहा?

उन्होंने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद देने का आश्वाशन दिया है. हालांकि राहत की बात यह रही कि इस आग की चपेट में सिर्फ घर ही आए. किसी तरह की जान की हानी नहीं हुई है लेकिन माल की हानी की जानकारी जरूर सामने आई है. इस घटना पर पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती का भी बयान सामने आ गया है. उन्होंने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए सरकार से पीड़ित परिवारों की मदद करने की अपील की.

पीड़ित परिवार के लिए अपील

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एक्स पर लिखा, “किश्तवाड़ के मारवाह वार्डवान गांव में लगी आग से 70 आवासीय घर जलकर खाक हो गए. उम्मीद करती हूं कि सरकार तुरंत इन परिवारों को सहायता देगी. खासकर इसलिए क्योंकि सर्दियां आने ही वाली हैं.”

Related Articles

Back to top button