ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
दिल्ली/NCR

न पटाखे जले, न ही आई धुंध… फिर कैसे 400 के पार हो गया दिल्ली का AQI?

पटाखों का त्योहार दिवाली करीब है, लेकिन बिना पटाखों के ही दिल्ली की हवा जहरीली हो गई है. राजधानी दिल्ली के ज्यादातर इलाके प्रदूषण की चपेट में हैं. CPCB के मुताबिक, यहां के ज्यादातर हिस्से 200-300 यानि ‘खराब श्रेणी’ की एक्यूआई की चपेट में हैं. कुछ जगहों की संख्या’ 300-400 के बीच में है. यानि ‘बहुत खराब श्रेणी’ तक पहुंच चुकी है.

दो दिन पहले राजधानी की हवा का AQI 400 से पार था. दिल्ली के लोग इस खराब हवा में सांस लेने को मजबूर हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि दिल्ली की हवा पटाखों के कारण नहीं धुंध नहीं बनी हुई है बल्कि इसके पीछे का कारण पराली है. पंजाब और हरियाणा में धान की कटाई के बाद जोरों से पराली को जलाया जा रहा है जिसका असर राजधानी दिल्ली में देखने को मिल रहा है.

कहां कितना है एक्यूआई?

18 अक्टूबर को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, सहादरा में 300, आरके पुरम 274, चांदनी चौक 238, सोनिया विहार में 275, आईजीआई एयरपोर्ट पर 263, शादीपुर 301, नॉर्थ कैंपस डीयू 259, अशोक विहार 272, नेहरू नगर 273 बना हुआ है.

Related Articles

Back to top button