ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
उत्तरप्रदेश

चीनी लेने घर से निकला युवक, अगले दिन नहर में मिली लाश, परिजन बोले- बेटे को मार डाला

उत्तर प्रदेश के औरैया में दीपावली का सामान लेने घर से निकले युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में पड़ा हुआ था. सूचना पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. घटनास्थल से बाइक और अन्य सामान बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

घटना औरैया जिले के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के जैनपुर की है. यहां के रहने वाले अजय कुशवाह शुकवार की शाम को घर से चीनी लेने के लिए बाइक से निकला था. उसके घर वाले देर रात तक उसका इंतजार करते रहे. लेकिन वह वापस नहीं लौटा. परिजनों ने उसकी काफी तलाश की. शनिवार सुबह अजय का शव ग्रामीणों ने जैनपुर के पास खाकी नहर में पड़ा देखा. उन्होंने परिजनों को जानकारी दी. सूचना पुलिस को दी गई.

नहर में मिला युवक का शव

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एवं फॉरेंसिंक टीम घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस को शव के पास से बाइक, कुछ शराब के पाउच और अन्य सामान पड़ा मिला है. क्षेत्राधिकारी अजीतमल अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को 112 पर सूचना प्राप्त हुई. अजीतमल थाना क्षेत्र के खाकी नहर में अजय कुशवाहा निवासी ग्राम जैनपुर थाना अजीतमल जिला औरैया का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पानी भरे बंबा में मिला है.

पानी में डूबने से हुई मौत

इस सूचना पर वह खुद कोतवाली प्रभारी अजीतमल और फॉरेंसिक की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. प्रारंभिक जानकारी से मौके पर पैरासिटामोल टेबलेट, शराब की रैपर, पानी की बोतल, मेडिकल कार्ड तथा बाइक खड़ी मिली. मृतक अपने घर से शाम को 7 बजे मार्केट में चीनी लेने के लिए अपनी बाइक से निकला था. मृतक के परिजनों द्वारा अपने रिश्तेदारों पर आरोप लगाए जा रहे हैं. आरोपों की भी गहराई से छानबीन की जा रही है. प्रथम दृष्टया पानी में डूबने से मौत होना पाया जा रहा है. मृतक के शव को पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Related Articles

Back to top button