ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
मध्यप्रदेश

कनाड़ा के गैंगस्टर ने करवाई थी डबरा में जसवंत सिंह गिल की हत्या, पंजाब से पकड़े गए आरोपी

ग्वालियर। पंजाब की फरीदकोट पुलिस ने 7 नवंबर को डबरा में सरदार जसवंत सिंह गिल को गोली मारने वाले शूटरों को दबोच लिया है। आरोपित फरीदकोर्ट के गुरुप्रीत सिंह हरिनाऊ की हत्या में शामिल थे। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने यह बात इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी है।

मृतक जसवंत सिंह गिल के स्वजनों ने भी सुपारी देकर उसकी हत्या करने की बात की थी। आरोपितों ने जसवंत सिंह गिल की हत्या कनाडा में रह रहे गैंगस्टर अर्शदीप डल्ला के इशारे पर की गई है। हत्या के मामले में सजा काट रहे डबरा के जसवंत सिंह गिल की दो शूटरों ने 7 नवंबर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जसवंत सिंह पेरोल पर जेल से आए हुए थे।

पंजाब पुलिस की डीजीपी ने दी जानकारी

हत्या के बाद से पुलिस आरोपितों को तलाश रही थी। हालांकि स्वजनों ने सुपारी देकर हत्या कराने की बात कही थी। लेकिन आरोपितों का पता नहीं चल पा रहा था। लेकिन रविवार को इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर आरोपितों को पकड़ने की जानकारी पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने पोस्ट के माध्यम से दी।

उनके मुताबिक आरोपितों को खरड के पास से पकडा गया है। आरोपितों ने फरीदकोट में पहले हत्या की थी और फिर डबरा में हत्या की। अपराध के बाद दोनों संदिग्ध पंजाब लौट आए, जहां उन्हें खरड़ के पास से पकड़ लिया गया। उन्होंने कहा कि उनकी गिरफ्तारी से राज्य में एक और संभावित हत्या टल गई है।

naidunia_image

बदमाशों के पास से दो मॉडर्न हथियार बरामद

बदमाशों के पास से दो अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किए गए हैं। 8 नवंबर को अवैध हथियार तस्करी नेटवर्क को एक बड़ा झटका देते हुए, काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) अमृतसर के कर्मियों ने पुर्तगाल स्थित गैंगस्टर मनप्रीत सिंह उर्फ ​​मन्नू घनशामपुरिया के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया, जिससे अमेरिका के प्रमुख अपराधियों बलविंदर सिंह और प्रभदीप सिंह के साथ उनके संबंधों का पता चला।

जसवंत के ससुर बोले, उनके साले ने ही दी सुपारी

जसवंत की हत्या के बाद उसके घर में मातम पसरा है। घर के बाहर 2 पुलिसकर्मी तैनात हैं। रिश्तेदार सांत्वना देने पहुंच रहे हैं। ससुर जगतार सिंह ने बताया- जेल में जसवंत कम्पाउंडर का काम करता था। वह भला आदमी था लेकिन पुरानी दुश्मनी के चलते उसके मामा ससुर ने उसकी हत्या करा दी।

Related Articles

Back to top button