ब्रेकिंग
*मुख्यमंत्री की ओर से गुरदासपुर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का तूफानी दौरा* ऑपरेशन महादेव ने संतुष्टि को आत्मविश्वास में बदला… जवानों को सम्मानित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने... दिल्ली से लेकर केरल तक बरसेंगे मेघ, पहाड़ों पर बारिश से तबाही… जानें UP-बिहार का हाल महाराष्ट्र: विरार में बड़ा हादसा, चार मंजिला रिहायशी इमारत का एक हिस्सा ढहा, 2 की मौत, कई घायल गाजियाबाद: GDA फ्लैट की छत गिरी, सो रहा परिवार मलबे में दबा, 5 जख्मी ‘बॉयफ्रेंड नहीं आया तो कूद जाऊंगी…’, बिजली के टॉवर पर 100 फीट ऊपर तक जा चढ़ी लड़की, फिर देने लगी धमक... No Helmet No Fuel! UP में अब सिर्फ हेलमेट लगाने वालों को ही मिलेगा पेट्रोल 5वीं कक्षा की छात्रा ने स्कूल में की आत्मदाह की कोशिश, बाथरूम में गई और खुद पर छिड़का कैरोसिन, फिर ल... दीवाली-छठ के मौके पर टिकट की टेंशन नहीं, बिहार सरकार चलाएगी बसें… दिल्ली-हरियाणा और UP से यात्रा होग... 55 साल की महिला ने 17वीं संतान को दिया जन्म, 5 बच्चों की हो चुकी हैं शादियां, डॉक्टर बोले- नसबंदी के...
महाराष्ट्र

आस्ट्रेलियाई ग्लॉक पिस्टल से की गई बाबा सिद्दीकी की हत्या, UP STF की पूछताछ शूटर शिवकुमार ने किया खुलासा

मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए शूटर्स को उनके हैंडलर ने हथियार उपलब्ध कराए थे. मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि उन तीनों के हैंडलर अलग अलग थे. वारदात के समय तक उन्हें आपस में परिचय तक नहीं था, वारदात को अंजाम देने के बाद इन्हें अलग अलग हो जाना था और 12 अक्टूबर को दोबारा इन्हें जम्मू कश्मीर के कटरा में एक स्थान पर मिलना था. यूपी एसटीएफ की पूछताछ में शिवा ने बताया कि उसे लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गा शुभम लोनकर ने उसे हॉयर किया था.

शुभम लोनकर ने ही दूसरे शूटर धर्मराज कश्यप को भी हॉयर किया था. हालांकि तीसरे शूटर गुरमेल सिंह को यासीन अख्तर ने हॉयर किया था. शूटर शिवा ने यूपी एसटीएफ को बताया कि बाबा सिद्दीकी की हत्या आस्ट्रेलियाई ग्लॉक पिस्टल से हुई थी. यह पिस्टल उसे शुभम लोनकर ने दिया था. इस पिस्टल से उसने बाबा सिद्दीकी पर 6 फायर किए. हालांकि उसे तीन ही गोलियां लगीं. बाकी तीन गोलियां खाली चली गई थीं. उसने बताया कि बाबा सिद्दीकी पहली ही गोली लगने से गिर गए थे, बावजूद इसके वह ताबड़तोड़ फायर करता रहा था.

बिश्नोई बंधुओं के लिए काम करता है शुभम

यूपी STF को पूछताछ में शिवकुमार ने बताया उसके हैंडलर ने वारदात के तत्काल बाद अलग हो जाने और छिप जाने को कहा था. उन तीनों को आगे की योजना के लिए 12 अक्टूबर को कटरा स्थित वैष्णो देवी मंदिर में इकट्ठा होने को कहा गया था. शिवा ने पुलिस की पूछताछ में अपने हैंडलर के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता पाया है. हालांकि उसने यह जरूर बताया है कि शुभम लोनकर लॉरेंस बिश्नोई और अनमोल बिश्नोई के लिए काम करता है. शुभम इन दोनों ही बदमाशों के इशारे पर शूटर्स को हॉयर करने से लेकर उन्हें हथियार उपलब्ध कराने और खाने-पीने की व्यवस्था करने का काम करता है.

दो दिन पहले ही अरेस्ट हुआ शिवा

बता दें कि दो दिन पहले ही मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम उर्फ़ शिवा को मुंबई क्राइम ब्रांच एवं यूपी एसटीएफ की टीम ने अरेस्ट किया है. वह बहराइच के रास्ते नेपाल भागने की फिराक में था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से ही यह भागकर नेपाल चला गया था. इसी बीच सर्विलांस के इनपुट पर पुलिस ने उसे बहराइच से दबोच लिया है. पुलिस ने उसके साथ उसके 4 अन्य साथियों को भी अरेस्ट किया है. उधर, मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने दूसरे शूटर धर्मराज के भाई को भी गिरफ्तार किया है.

Related Articles

Back to top button