ब्रेकिंग
बोकारो से अपहृत ठेका कर्मी जयंत सिंह की हत्या, गिरिडीह से शव बरामद; 6 गिरफ्तार दुमका में कड़ाके की ठंड ने छीनी 2 जिंदगियां! आग तापते समय दो महिलाओं की मौत…मची चीख-पुकार रिम्स के बाद हरमू नदी, बड़ा तालाब और डैम होंगे अतिक्रमण मुक्त! हाईकोर्ट का आदेश- दो हफ्ते में करें प... धनबाद के एक घर में लगी भीषण आग, दो की मौत, बेटे-बहू की हालत गंभीर साहिबगंज के उधवा पक्षी अभयारण्य रामसर साइट घोषित, प्रवासियों पक्षियों का बना सुरक्षित जोन रांची में नवविवाहिता की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप झारखंड में सताने लगी है सर्दी , रांची का न्यूनतम पारा 6 डिग्री पहुंचा, ठंड के मामले में गुमला दूसरे ... सुकमा में नया सुरक्षा कैंप, माओवाद प्रभावित इलाके में मजबूत होगी पकड़, विकास को मिलेगी रफ्तार मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान: स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था सुधार पर जोर,डीईओ का औचक निरीक्षण "जो भी यात्रा होती है वह यूनिवर्सिटी के नियमानुसार और परमिशन से होती है", सरकारी गाड़ी के दुरुपयोग क...
महाराष्ट्र

कुर्सियां फेंकी, गालियां दीं और.. नवनीत राणा ने रैली में बवाल पर क्या-क्या कहा

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव काफी नजदीक आ गए हैं. इसी बीच अमरावती के दरियापुर के खल्लार गांव में पूर्व सांसद, बीजेपी नेता नवनीत राणा एक रैली को संबोधित करने पहुंची थीं. इस प्रचार सभा के दौरान बड़ा बवाल हुआ. बैठक में शामिल होने आए कुछ लोगों ने बैठक में कुर्सियां ​​फेंक दीं. पूर्व सांसद नवनीत राणा ने आरोप लगाया है कि उन पर कुर्सियां ​​फेंकी गईं.

नवनीत राणा शनिवार को अमरावती में रैली करने पहुंची थीं. उनकी रैली में जमकर हंगामा हुआ. गुस्साई भीड़ ने कुर्सियां फेंकना शुरू कर दिया. नवनीत राणा ने दावा किया कि भीड़ ने उनकी तरफ भी कुर्सियां फेंकी और वो बाल-बाल बचीं.

“मुझ पर कुर्सियां फेंकी, गालियां दीं”

इस मामले पर नवनीत राणा ने कहा, मुझे देखकर उन लोगों ने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया. मेरे पुलिस सुरक्षा गार्डों को भी पीटा गया. उन्होंने मुझे पीटा, उन्होंने मुझ पर कुर्सियां फेंकी. उन्होंने मेरी जाति को लेकर गाली दी. मुझ पर थूकने की कोशिश की. नवनीत राणा ने आगे कहा, अगर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो अमरावती जिले का पूरा हिंदू समाज इस जगह पर इकट्ठा होगा.

नवनीत राणा ने शिकायत दर्ज कराई

युवा स्वाभिमान पार्टी के उम्मीदवार रमेश बुंदिले के प्रचार के लिए एक सार्वजनिक सभा का आयोजन किया गया था. उन्हीं के समर्थन में प्रचार करने नवनीत राणा पहुंची थीं. सभा में हंगामा मचने के बाद राणा ने खल्लार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही बीजेपी सांसद ने सभा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए.

इस हंगामे के बाद खल्लार गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में 45 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस हंगामा मचाने वालों की तलाश कर रही है. महाराष्ट्र की 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होंगे और 23 नवंबर को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे.

Related Articles

Back to top button