ब्रेकिंग
सुप्रीम कोर्ट का 'हथौड़ा': कोल इंडिया को फटकार— 10 साल तक क्यों भटकाया? दिव्यांग उम्मीदवार को तुरंत ... राहुल गांधी का बड़ा अलर्ट: 'AI छीन लेगा IT की नौकरियां और मैन्युफैक्चरिंग पर होगा चीन का राज', छात्र... ZP इलेक्शन 2026: महाराष्ट्र में पंचायत चुनावों की घोषणा, फरवरी के पहले हफ्ते में होगा सियासी 'दंगल' दिल्ली में फिर गूंजी लॉरेंस बिश्नोई के नाम की गोली: रंगदारी नहीं दी तो व्यापारी के घर पर ताबड़तोड़ फ... इंटरनेशनल क्रिमिनल बनाम पैरोल: सरकार ने अबू सलेम की 14 दिन की अर्जी का किया विरोध, सिर्फ 2 दिन की दी... Zepto स्टोर बना 'टॉर्चर रूम': डिलीवरी बॉय को दी गई घिनौनी सजा, बदसलूकी की तस्वीरें देख खौल उठेगा खून केक कटा और शुरू हुआ 'कट्टा': गोरखपुर में पवन सिंह के बर्थडे पर भारी हंगामा, पुलिस एक्शन से मची भगदड़ अयोध्या की राह पर राहुल गांधी: कांग्रेस सांसद का बड़ा दावा— राम लला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे 'जनन... बिजनौर में 'अनोखा भक्त': 48 घंटे से लगातार हनुमान मंदिर की परिक्रमा कर रहा कुत्ता, लोग मान रहे चमत्क... विराट का 'जूनियर' और रोहित का साथ: मैदान के बाहर कोहली का सबसे प्यारा संदेश, वीडियो सोशल मीडिया पर व...
खेल

भारतीय टीम के बल्लेबाजों के सामने होगी अब ये चौथी मुश्किल, नीली वैगनर ने दी चेतावनी

क्राइस्टचर्च। India vs New Zealand Test Series: दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाज संघर्ष करते नज़र आए। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी और काइल जैमीसन ने भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। इन तीन तेज गेंदबाजों के बाद न्यूजीलैंड के खेमे में दूसरे टेस्ट मैच के लिए एक और तेज गेंदबाज शामिल होगा, जो भारतीय बल्लेबाजों के लिए और भी मुश्किल पैदा करेगा। हम बात कर रहें हैं नील वैगनर की जो धारदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं।

खुद मैच से दो दिन पहले नील वैगनर ने कहा है कि तेज और उछाल वाली गेंदों पर भारतीय बल्लेबाजों के संघर्ष को देखते हुए वे उनके खिलाफ उसी तरह की गेंदबाजी करेंगे। नील वैगनर अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण वेलिंगटन टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे जिसमें भारतीय बल्लेबाजों को राउंड द विकेट से की गई शॉर्ट पिच गेंदों के सामने जूझना पड़ा था। वैगनर ने कहा कि उनकी टीम शनिवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भी यही रणनीति अपनाएगी। वैगनर ने कहा, “निश्चित तौर पर उनके लिए यहां खेलना मुश्किल होगा जहां थोड़ी अधिक उछाल और तेजी है। भारत में खेलने से यह अलग है जहां बहुत अधिक उछाल और तेजी नहीं होती है।”

भारतीय खिलाड़ी करना चाहेंगे बेहतर प्रदर्शन

कीवी कोच गैरी स्टीड की तरह वैगनर का भी मानना है कि भारतीय खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगे, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि न्यूजीलैंड की टीम अपनी तरफ से किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतेगी और मेहमान टीम की परेशानियां बढ़ाने में सफल रहेगी। उन्होंने कहा, “उम्मीद है कि हम उन पर शिकंजा कसने में सफल रहेंगे और उसी तरह से गेंदबाजी करेंगे जैसे हमने वेलिंगटन में की थी। अगर हम दबाव बनाए रख पाते हैं तो इससे हम खुद के लिए काम आसान करेंगे।”

सीरीज छोटी है और इसलिए भारतीयों को परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला। इस पर वैगनर ने कहा, “कई बार जब आप विदेशी दौरों पर होते हैं तो परिस्थितियों से तालमेल बिठाने में एक या दो मैच लग जाते हैं। इसमें कोई संदेह नहीं कि वे बेहतर प्रदर्शन करेंगे और दमदार वापसी करेंगे।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button