ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
उत्तरप्रदेश

4 राज्यों में 11 कॉलेज… 300 छात्रों को बांटीं फर्जी डी फार्मा की डिग्रियां, करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार की कहानी

उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस लगातार माफिया, अपराधी तथा जलसाजों पर कार्रवाई करती हुई दिखाई दे रही है. ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है, जहां खुसरो कॉलेज के चेयरमैन शेर अली जाफरी ने तीन सो छात्रों को फर्जी डी फार्मा की डिग्री थमा थी और उनसे करोड़ों रुपए की वसूली की थी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए छह लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

बरेली के थाना सीबीगंज क्षेत्र स्थित खुसरो कॉलेज के चेयरमैन शेर अली जाफरी गिरोह के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है. सीबीगंज इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र गौतम ने गिरोहबंद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें जाफरी उसका बेटा और मुख्य गुर्गा विजय शर्मा समेत गिरोह के छह आरोपी शामिल हैं. सभी आरोपी इन दिनों जिला कारागार में बंद हैं.ऐसे में पुलिस इन सभी की संपत्तियां भी सीज कर सकती है.

300 छात्रों को बांट थी फर्जी डिग्री

बता दे कि 300 से अधिक छात्रों को डी फार्मा की फर्जी डिग्री बांट दी थी और उनसे करोड़ों रुपए की वसूली की थी. छात्राओं ने काफी लंबे समय तक धरना प्रदर्शन किया था. उसके बाद आरोपी शेर अली जाफरी उसके बेटे पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. मुकदमा दर्ज किया था चार राज्यों में जाफरी के 11 कॉलेज संचालित हैं. बरेली मंडल के सभी जिलों में उसके कॉलेज हैं. उसने उत्तराखंड, दिल्ली और राजस्थान में भी कई संस्थान खोल रखे हैं.

6 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई

यही स्थानीय शिक्षक कमीशन पर छात्रों का एडमिशन कराते थे. दूसरों को डिग्रियां बांटने वाला डॉ. विजय शर्मा खुद मुन्नाभाई है. वह आस्था कंसल्टेंसी के अलावा एचएल कंसल्टेंसी भी चलाता था. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था उसके बाद पुलिस ने एक बार फिर कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर की कार्रवाई की है. पुलिस ने शेरअली जाफरी, जाकिर अली, फिरोज अली जाफरी, तारीक अल्वी, विजय शर्मा और विश्वनाथ शर्मा के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली हैं. जल्द ही सभी की संपत्तियां सीज की जाएंगी.

Related Articles

Back to top button