मध्यप्रदेश
डिंडौरी में शिकारियों के घरों के नीचे मिला 1500 किलो गांजा, अब जेसीबी से हो रही खुदाई
डिंडौरी, शहपुरा। वाइल्ड लाइफ के मोस्ट वांटेड शिकारियो को गिरफ्तार करने गई एसटीएफ और वन विभाग शहपुरा की टीम को भारी मात्रा में गांजे का जखीरा मिला है। आरोपितों के घर के नीचे छुपाया गया गांजा जब्त किया जा रहा है। आरोपितों के घरों की जेसीबी से खुदाई की जा रही है।
अब तक तीन करोड़ से अधिक का गांजा बरामद किया जा चुका है। इस संबंध में शहपुरा रेंजर जगदीश वास्पे ने बताया कि तीन मोस्ट वांटेड आरोपितों के गांव में छुपे होने की सूचना थी। रविवार की सुबह शहपुरा थाना अंतर्गत ग्राम पड़रिया धनगांव में जब घर में टीम ने सर्चिंग अभियान चलाया तो यहां पैकेट में भरे गांजे मिलना शुरू हुआ।






