ब्रेकिंग
ILBS का 'लिवर मिशन': दिल्ली मॉडल से होगा हर नागरिक का फ्री चेकअप, सरकार ने खोला मदद का पिटारा कंगना रनौत की बढ़ी मुश्किलें: किसान आंदोलन पर टिप्पणी मामले में कल बठिंडा कोर्ट में होंगी पेश मराठी कार्ड पर छिड़ा घमासान! भाजपा अध्यक्ष बोले- भाषा के नाम पर जहर न घोलें, वोटिंग से पहले सियासी प... मिसाइल से लेकर माइंडसेट तक... सेना प्रमुख ने समझाया क्या है 'शौर्य संप्रवाह', दुश्मनों के लिए बजाई ख... सावधान! उत्तर भारत में जारी है 'कोल्ड वेव' का कहर; रिकॉर्ड तोड़ रही सर्दी, जानें मौसम विभाग की नई चे... प्रयागराज माघ मेला: श्रद्धालुओं के बीच मची चीख-पुकार, दूसरे दिन भी भड़की आग; आखिर कहाँ है सुरक्षा इं... तनाव के बीच तेहरान से आया राहत भरा मैसेज: 'टेंशन मत लेना...', जानें ईरान में फंसे भारतीय छात्रों का ... शमशान से घर पहुंचने से पहले ही उजड़ गया परिवार! सीकर में भीषण हादसा, एक साथ उठीं 6 अर्थियां राणा बलचौरिया मर्डर केस में SSP मोहाली के बड़े खुलासे, गिरफ्तार शूटरों ने बताए चौंकाने वाले सच घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच खुले पंजाब के स्कूल, अभिभावकों ने उठाई छुट्टियां बढ़ाने की मांग
दिल्ली/NCR

PM की गारंटी नहीं बस जुमला, खोदा पहाड़ निकली चुहिया…समृद्धि योजना पर आतिशी का BJP पर हमला

दिल्ली सरकार ने शनिवार (8 मार्च) को महिला समृद्धि योजना लागू करने का ऐलान कर दिया है. जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को 2,500 रुपए महीने दिए जाएंगे. वहीं इस मामले पर सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया सामने आई है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए इस योजना को ‘पीएम मोदी का जुमला’ करार दिया.

आतिशी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूबे की महिलाओं से वादा किया ता कि 8 मार्च महिला दिवस के मौके पर हर दिल्ली की हर महिला के खाते में 2500 रुपए जमा किए जाएंगे. उन्होंने महिलाओं को सलाह दी थी कि अपने बैंक के खाते को फोन से लिंक कर लें क्योंकि 8 मार्च को फोन पर मैसेज आएगा कि अकाउंट में 2500 रुपए पहुंच गए. आतिशी ने कहा कि इसे ‘मोदी की गारंटी’ कहा गया लेकिन ये जुमला निकला.

‘पीएम मोदी की गारंटी नहीं बल्कि जुमला था’

आतिशी ने कहा कि आज 8 मार्च है, दिल्ली की महिलाएं फोन पर मेसेज आने का इंतज़ार करती रहीं. लेकिन आज, बीजेपी नेतृत्व वाली सरकार ने साबित कर दिया है कि यह पीएम मोदी की गारंटी नहीं बल्कि जुमला था. उन्होंने कहा कि पैसे देना तो दूर की बात है, उन्हें रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल तक नहीं मिला जिसपर जाकर वो अपना नाम भर सकें. सिर्फ 4 सदस्यों की एक कमेटी मिली.

‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया…’

इसके आगे बीजेपी पर तंज करते हुए AAP नेता ने कहा कि एक कहावत है कि खोदा पहाड़ निकली चुहिया. आज दिल्ली की महिलाओं के साथ भी ऐसा ही धोखा हुआ है. वादा किया था 2500 रुपए खाते में आने का और मिली एक चार सदस्यीय कमेटी. मिला एक झुनझुना. उन्होंने कहा कि दिल्ली की महिलाओं के साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है. उनको झुनझुना पकड़ा दिया गया है. नेता ने कहा कि बीजेपी की दिल्ली सरकार ने ये साफ कर दिया कि पीएम मोदी ने दिल्ली की महिलाओं से झूठ बोला था.

‘धीरे-धीरे लोगों BJP की सच्चाई पता चलेगी’

उन्होंने कहा कि जिन वादों के साथ बीजेपी सरकार सत्ता में आई थी, उन वादों को पूरा नहीं कर रही है. अब दिल्ली की जनता को भी इनकी सच्चाई पता चल रही है. उन्होंने कहा कि शायद ये एक शुरुआत है. धीरे-धीरे दिल्ली के लोगों को ये पता चलेगा कि जिस घोषणापत्र पर जिन वादों पर भरोसा करके इन लोगों ने बीजेपी को वोट दिया वो सारे वादे एक एक करके झूठे साबित होंगे.

Related Articles

Back to top button