ब्रेकिंग
महाराष्ट्र में बदल सकती है राजनीति की दिशा, इन 7 कारणों से एक साथ नजर आ सकते हैं राज और उद्धव ठाकरे सीलमपुर हत्याकांड: बच कैसे गया था कुनाल! वो बात जिसके बाद लेडी डॉन जिकरा पर सवार हुआ हत्या का भूत वो आधी हिंदू, आधी मियां…नाम रखा जाए ममता बेगम… BJP नेता विनय कटियार का हमला 62 की उम्र में शादी, दूसरे ही दिन दुल्हन ने कर दिया कांड; डेढ़ महीने से चक्कर काट रहे बुजुर्ग J-K: किश्तवाड़ में धंसी जमीन; 22 परिवारों को किया गया शिफ्ट, क्या ये है भूस्खलन का जिम्मेदार? भाभी से पड़ोसी का चल रहा था अफेयर, देवर को पता चला तो प्रेमी ने लगा दिया ठिकाने हमें धोखे से जहर खिलाया… मौत से पहले दंपत्ति ने भेजा वॉयस मैसेज, हैरान कर देगा ये डबल मर्डर केस गाजियाबाद: नाबालिग से टीचर ने दो साल तक किया हैवानियत, प्रेग्नेंट हुई तो अबॉर्शन भी कराया; ऐसे हुआ ख... जिस प्यार के लिए कराया लिंग परिवर्तन, उसी ने किन्नर के लिए छोड़ दिया साथ; लड़का से लड़की बने सन्नी क... सास को लेकर घर पहुंचा राहुल, गांव वालों ने खदेड़ा; पिता बोले- यहां क्यों आए?
लाइफ स्टाइल

गर्मियों में शरीर को डिटॉक्स करने के लिए पिएं ये खास ड्रिंक

चिलचिलाती गर्मी के बीच कोल्ड ड्रिंक और शुगर वाली ड्रिंक पीने से बचना चाहिए क्योंकि यह हमारी सेहत के लिए काफी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है. कई रिसर्च कहते हैं कि इस तरह के ड्रिंक्स पीने से बचें क्योंकि इस कारण पाचन, बैड कोलेस्ट्रॉल और त्वचा की चमक पर भी बुरा असर पड़ सकता है. अगर आपको ठंडे-ठंडे ड्रिंक पीना है तो आप घर पर ही डिटॉक्स ड्रिंक बनाएं. जोकि आपकी सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होगा.

डिटॉक्स ड्रिंक पीने से ओवरऑल हेल्थ को फायदा पहुंचता है. इसे बनाने के लिए सबसे पहले खीरे-पुदीने, दालचीनी, अदरक, पुदीने के पत्ते, फल लें. इस डिटॉक्स ड्रिंक में जितने भी चीजों को शामिल किया गया है वह सेहत के लिए अच्छा है. यह सभी चीजें ऐसी हैं जिसके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं है.

बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए इस तरीके से बनाएं ये हेल्दी ड्रिंक

पुदीना और खीरा से बना डिटॉक्स ड्रिंक

गर्मियों में खुद को ज्यादा देर तक हाइड्रेटेड और फ्रेश रखने के लिए पुदीने और खीरे से बनाएं ये डिटॉक्स ड्रिंक. इसके लिए सबसे पहले एक गिलास पानी लें और उसमें कुछ पुदीने के पत्तियों को डाल दें. साथ ही साथ इसमें कुछ खीरा के सलाइस काटकर डालें. इन सब के अलावा इसमें काला नमक, नींबू और थोड़ा शहद मिलाएं. पुदीना और खीरा वाले पानी को आप नैचुरल तरीके से डिटॉक्स कर सकते हैं. इस वाटर को पीने से आप पूरे दिन एनर्जेटिक महसूस करते हैं.

सेब का सिरका और दालचीनी

बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए आप सेब का सिरका में दालचीनी पाउडर मिलाकर एक हेल्दी ड्रिंक बना लें. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी बैक्टीरियल तत्व शरीर को अंदर से डिटॉक्स करने की कोशिश करते हैं. यह ड्रिंक्स बनाने के लिए बस आपको एक गिलास गुनगुना पानी लें और उसमें एक स्पून सेब का सिरका डालें और फिर एक चुटकी दालचीनी पाउडर मिलाएं और रोजाना खाली पेट पिएं.

नारियल पानी और पुदीना

नारियल पानी में पुदीने से भी आप डिटॉक्स ड्रिंक बना सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको आपको कुछ पुदीने के पत्ते लेने हैं और उसे नारियल पानी में कुछ देर डालकर रख देना है. स्वाद को बढ़ाने के लिए आप उसमें नींबू के रस भी डाल सकते हैं. फिर इसे पी लेना है. यह ड्रिंक आपके शरीर को अंदर से डिटॉक्स करने में मदद करता है. साथ ही साथ यह बॉडी को काफी देर तक हाइड्रेटेड रखता है. नारियल पानी में मौजूद इलेक्ट्रोलाइट बॉडी को एक्टिव रखने के साथ-साथ एनर्जेटिक रखता है. ताकि आपके शरीर में जमा गंदगी अंदर से साफ हो जाए. इसलिए इस गर्मी ऊपर दिए गए डिटॉक्स ड्रिंक को अपनी डाइट में शामिल करें.

Related Articles

Back to top button