दिल्ली सरकार की पहली जनसुनवाई, सड़क-पानी की क्या शिकायतें?

दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने जनता की समस्याओं को स्थानीय स्तर पर ही समाप्त करने के लिए जन सुनवाई कार्यक्रम की शुरुआत की है. इसके तहत दिल्ली की पहली जन सुनवाई पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर विधानसभा से शुरू हुई. इसमें दिल्ली सरकार, दिल्ली नगर निगम, दिल्ली पुलिस, दिल्ली विकास प्राधिकरण और दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
कृष्णा नगर के विधायक डॉ. अनिल गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की पहल पर जन सुनवाई का यह कार्यक्रम शुरू किया गया है. वैसे तो यह कार्यक्रम पूरी दिल्ली में होगा, लेकिन मेरे लिए यह गर्व की बात है कि इसकी शुरुआत मेरे विधानसभा क्षेत्र से शुरू हुई है.
16 विभाग के अधिकारी हुए शामिल
जनसुनवाई में दिल्ली सरकार से इतर सिविल एजेंसियों के अधिकारी भी शामिल हुए. इनमें दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के लोग भी थे. स्थानीय पार्षद संदीप कपूर ने कहा कि मानसून आने से पहले यह जनसुनवाई अहम है. साफ सफाई से लेकर हर तरह की समस्याएं यहां सुनी जा रही है.
कौन से मामले ज्यादा सामने आए
जनसुनवाई में शामिल अधिकारियों ने कहा कि स्थानीय स्तर पर अधिकतर मामले सड़क और दिल्ली जल बोर्ड से जुड़े लोगों के हैं. इलाके में पानी की समस्या एक बड़ी समस्या के रूप में है. कुछ इलाकों में सीवर जाम की भी परेशानी है. इसके साथ ही सीवर के ओवरफ्लो की भी लोगों ने शिकायत की है. विधानसभा के अलग- अलग इलाकों से आए 250 लोगों ने कुछ इलाकों में सड़कों की जर्जर हालत का भी मुद्दा लोगों ने उठाया है.
स्थानीय मुद्दों पर चर्चा
शाहदरा की जिलाधिकारी रिशिता ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से स्थानीय लोगों की जो कुछ भी समस्या है उसका तुरंत निपटारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की पहल यह है कि समस्याओं से जनता को निजात दिलाई जाए और सरकार की योजनाओं को बताया जाए.
डिस्पेन्सरी की डिमांड
स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य सुविधाओं में परिवर्तन की मांग की है. खासकर घोंडली इलाके में एक डिस्पेन्सरी की डिमांड की गई है. अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही इलाके में 15 आरोग्य मंदिर बनाए जाएंगे. इसके साथ ही इलाके में चंदर नगर के पास कम्यूनिटी सेंटर भी बनाया जाएगा.