हिमाचल प्रदेश
भारत-पाक तनाव के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, इस रूट पर चलाएगा 3 स्पेशल ट्रेन

भारत की तरफ से शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर की वजह से दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल है. पाकिस्तान की तरफ से लगातार भारत पर हमले की नाकाम कोशिशें हो रही है. इन कोशिशों को भारतीय सेना नाकाम कर रही है, इसके साथ ही मुंहतोड़ जवाब भी दे रही है. फिलहाल जम्मू-कश्मीर में हवाई सेवा बंद है. इसी को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है.
भारतीय रेलवे ने कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए बड़ा फैसला लेते हुए 3 नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. ये तीनों ट्रेन दिल्ली से जम्मू और उधमपुर के बीच चलाई जाएंगी. स्पेशल ट्रेनें चलाने के पीछे रेलवे का उद्देश्य बेहतर कनेक्टिविटी करना है. रेलवे इन ट्रेनों को चलाने की योजना बनाई है. इस बारे में रेलवे ने टाइम टेबल भी जारी किया है.