आसमान से बरसती आग… आंधी-बारिश का अलर्ट, दिल्ली में मौसम हुआ ‘दगाबाज’, जानें अन्य राज्यों का हाल

मई के महीने में भारत के विभिन्न हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. कई जगह भीषण गर्मी पड़ रही है तो कई जगह बारिश और आंधी-तूफान आ रहे हैं. मौसम विभाग ने कई राज्यों में हीटवेव और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है. दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिनों तक ठंडी हवाओं और बादलों का अनुमान है, जबकि पहाड़ी राज्यों और मैदानी इलाकों में बारिश और आंधी की संभावना है. पूर्व और मध्य भारत में भी बारिश और तेज हवाओं का पूर्वानुमान है.
मई के महीन में मौसम की दगाबाजी लगातार जारी है. देश के अलग-अलग इलाकों में मौसम का मिजाज बदला-बदला हुआ है. कहीं भीषण गर्मी का प्रकोप है तो कई स्थान बारिश और आंधी-तूफान की चपेट में हैं. कई इलाकों हीटवेव का का जारी है. राजधानी दिल्ली का मौसम भी लगातार चेंजिंग मोड़ पर है. कल तक दिल्ली-एनसीआर का आसमान धुंध से घिरा हुआ था, आज हवाओं के चलते यह साफ हुआ है. हालांकि, दिल्ली के तापमान में बढ़ोतरी तेजी से हो रही है. बाबजूद इसके मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिन दिल्ली वालों के लिए गर्मी से राहत का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में 19 मई तक ठंडी हवाओं और बादलों की आवाजाही बनी रहेगी.
भीषण गर्मी के बीच पहाड़ी राज्यों में गरज-बिजली, बारिश और आंधी की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, 18 से 21 मई के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 30 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. इसके अलावा इन इलाकों में बारिश, बिजली और बादलों की गरज का अलर्ट भी जारी किया गया है. ऐसे ही हालात इन्हीं दिनों में उत्तर प्रदेश में भी रहने की संभावना है.
यहां तेज हवाएं, बारिश और गरज
चिलचिलाती गर्मी ने मैदानी इलाकों में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. आसमान से बरसती आग और गर्म लू के थपेड़ों से लोग हलकान होने लगे हैं. अगले आने वाले दिन और मुश्किल भरे होने वाले हैं. लेकिन इससे पहले कई राज्यों के मौसम में फिर से बदलाव देखने की मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, 16 और 19 से 21 मई के दौरान पंजाब, हरियाणा, 15 को पश्चिमी राजस्थान, इसके अलावा 15 से 18 मई को पूर्वी राजस्थान में तेज हवाएं, बारिश और गरज के साथ बिजली की संभावना है.
UP-राजस्थान में धूल भरी आंधी
मौसम विभाग के मुताबिक, 16 और 17 मई को दिल्ली समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़ में तेज धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. इसके अलावा 15 से 18 मई के दौरान पश्चिमी राजस्थान में तेज धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है, जिसकी रफ्तार करीब 30 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 4 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में गरज, बिजली और 30-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है.
पूर्व और मध्य भारत के राज्यों के मौसम में बदलाव
बात करें पूर्व और मध्य भारत की तो अगले 4 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर बारिश के साथ-साथ गरज, बिजली और 30-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है. वहीं, अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसके अलावा अगले 4 दिनों के लिए मध्य प्रदेश में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी.