‘हैपी बर्थडे पुत्तर…’ विकी कौशल के पिता ने बेटे के लिए लिखा प्यारा सा पोस्ट, फैंस बोले- ‘बेटा हो तो ऐसा’

छावा स्टार विकी कौशल आज हर घर में जाना-माना नाम बन चुके हैं. विकी ने बीते सालों में अपनी फिल्मों और किरदारों से ये बात साबित कर दी है कि वो एक कामयाब और टैलेंटिड एक्टर हैं और उनमें एक सुपरस्टार बनने के सारे लक्षण हैं. चाहें डांस फ्लोर पर ठुमके लगाने हो, या फिर एक्टिंग की मास्टर क्लास बनना हो, विकी ने हर बार सभी का दिल जीता है. विकी ने माता-पिता को भी उनपर बहुत नाज है.
आज विकी कौशल का बर्थडे है. विकी भी लगभग एक फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं. उनके पिता शाम कौशल एक एक्शन/स्टंट डायरेक्टर हैं, लेकिन विकी आज जिस मुकाम पर हैं, वहां वो अपनी पूरी मेहनत से पहुंचे हैं. आज उनके जन्मदिन पर पिता शाम कौशल ने बेटे के लिए एक बहुत प्यारा सा पोस्ट लिखा है.
हैप्पी बर्थडे पुत्तर
शाम और विकी का रिश्ता बाप-बेटे से ज्यादा एक दोस्त का है. शाम अपने दोनों बेटों को जी जान से चाहते हैं. विकी के जन्मदिन पर पिता शाम ने बेटे के साथ एक स्लो-मो वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दोनों बीच की रेत पर चलते दिखाई दे रहे हैं. इस पोस्ट के साथ शाम ने बहुत प्यारा सा पोस्ट लिखा है. शाम ने लिखा-‘एक पिता सबसे ज्यादा तभी खुश होता है, जब उसका बेटा उससे भी आगे बढ़े अपनी जिंदगी में. लव यू पुत्तर, हैप्पी बर्थडे. मुझे बहुत गर्व है आपके जैसा बेटा पाके. रब दी मेहर बनी रहे, जोर दी झप्पी.’
दिल हार रहे हैं फैंस
वहीं फैंस भी पिता शाम के बेटे के प्रति इस प्यार पर दिल हार रहे हैं. फैंस जमकर शाम के पोस्ट पर कमेंट्स कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि कौशल साहब आपको शुक्र करना चाहिए आपके दोनों बेटे बहुत काबिल हैं. वहीं एक और फैन ने कहा कि आपके परिवार पर बाबाजी की मेहर बनी रहे.