ब्रेकिंग
आतंकवाद पर पाकिस्तान को बेनकाब करेगा भारत, विदेशों में भेजेगा बहुदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल नहीं रहे हमारे ‘साधु साहब’, घोड़े की मौत के बाद मालिक ने घर में बनाई उसकी समाधि, हिंदू रीति-रिवाज से... चोरी की साड़ी-गहनें पहने और डाल दिया Facebook पर स्टेटस… ऐसे पकड़ा गया चोर गैंग कासगंज में ऑनर किलिंग? प्रेमिका से मिलने पहुंचा शख्स, पिता और भाई ने मार डाला गजब है दिल्ली-NCR का मौसम! शाम पांच बजे छाया अंधेरा, बारिश भी हुई…30 मिनट बाद ही निकली धूप बेटी की हत्या का इंतकाम! पिता ने आरोपी के बाप को दिन दहाड़े चाकू घोंपकर मार डाला MP सुदीप की छुट्टी, अनुब्रत के भी कतरे पर … विधानसभा चुनाव से पहले एक्शन में ममता व्योमिका सिंह की जाति पर रामगोपाल की टिप्पणी, कहीं अखिलेश के मिशन दलित पर न लग जाए ग्रहण? 20 लाख रुपये लेकर बस से जा रहा था व्यापारी, पीछे बैठा यात्री नोटों से भरा बैग लेकर भागा, तभी खुल गया... पेड़ से बांधा, मरने तक पीटा, फिर फेंक आए गंगा नदी में लाश… वीडियो से खुला पत्नी-बेटों का भेद
मनोरंजन

‘हैपी बर्थडे पुत्तर…’ विकी कौशल के पिता ने बेटे के लिए लिखा प्यारा सा पोस्ट, फैंस बोले- ‘बेटा हो तो ऐसा’

छावा स्टार विकी कौशल आज हर घर में जाना-माना नाम बन चुके हैं. विकी ने बीते सालों में अपनी फिल्मों और किरदारों से ये बात साबित कर दी है कि वो एक कामयाब और टैलेंटिड एक्टर हैं और उनमें एक सुपरस्टार बनने के सारे लक्षण हैं. चाहें डांस फ्लोर पर ठुमके लगाने हो, या फिर एक्टिंग की मास्टर क्लास बनना हो, विकी ने हर बार सभी का दिल जीता है. विकी ने माता-पिता को भी उनपर बहुत नाज है.

आज विकी कौशल का बर्थडे है. विकी भी लगभग एक फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं. उनके पिता शाम कौशल एक एक्शन/स्टंट डायरेक्टर हैं, लेकिन विकी आज जिस मुकाम पर हैं, वहां वो अपनी पूरी मेहनत से पहुंचे हैं. आज उनके जन्मदिन पर पिता शाम कौशल ने बेटे के लिए एक बहुत प्यारा सा पोस्ट लिखा है.

हैप्पी बर्थडे पुत्तर

शाम और विकी का रिश्ता बाप-बेटे से ज्यादा एक दोस्त का है. शाम अपने दोनों बेटों को जी जान से चाहते हैं. विकी के जन्मदिन पर पिता शाम ने बेटे के साथ एक स्लो-मो वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दोनों बीच की रेत पर चलते दिखाई दे रहे हैं. इस पोस्ट के साथ शाम ने बहुत प्यारा सा पोस्ट लिखा है. शाम ने लिखा-‘एक पिता सबसे ज्यादा तभी खुश होता है, जब उसका बेटा उससे भी आगे बढ़े अपनी जिंदगी में. लव यू पुत्तर, हैप्पी बर्थडे. मुझे बहुत गर्व है आपके जैसा बेटा पाके. रब दी मेहर बनी रहे, जोर दी झप्पी.’

दिल हार रहे हैं फैंस

वहीं फैंस भी पिता शाम के बेटे के प्रति इस प्यार पर दिल हार रहे हैं. फैंस जमकर शाम के पोस्ट पर कमेंट्स कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि कौशल साहब आपको शुक्र करना चाहिए आपके दोनों बेटे बहुत काबिल हैं. वहीं एक और फैन ने कहा कि आपके परिवार पर बाबाजी की मेहर बनी रहे.

Related Articles

Back to top button