कोरोना के खतरे के चलते गुजरात से पैदल राजस्थान जाने को मजबूर हुए हजारों मजदूर

नई दिल्ली: कोरोना कहर से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। वहीं कोरोना के खतरे के मद्देनजर किए गए ‘लॉकडाउन’ की वजह से गुजरात के अहमदाबाद में काम करने वाले हजारों मजदूर राजस्थान में अपने घर पैदल वापस जाने को मजबूर हैं।
सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वारयल हुई जिनमें इन मजदूरों को पैदल जाते देखा गया। भयंकर गर्मी के बीच इनके चेहरे पर थकान साफ झलक रही थी। राजस्थान के एक मजदूर ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि मेरे मालिक ने मुझे बस किराया का किराया देते हुए काम बंद करके वापस जाने को कह दिया। उन्होंने बताया कि हम अब समझ नहीं आ रही है कि घर का गुजारा कैसे चलेगा।
भारत में संक्रमण से कुल 11 लोगों की मौत
बता दें कि विश्व के अधिकांश (अब तक 185) देशों में फैल चुके कोरोना वायरस ‘कोविड 19′ का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब तक इस खतरनाक वायरस से 18,589 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 4,14,884 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है और देश अब तक इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 519 हो गई है। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से कुल 11 लोगों की मौत हो चुकी है।