ब्रेकिंग
उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पहले PM मोदी फिर अमित शाह ने की मुलाकात, सियासी अटकलें तेज राजस्थान: तेज रफ्तार बोलेरो हुई बेकाबू, 5 को मारी टक्कर… वीडियो देख दहल उठेंगे आप दिल्ली: CM रेखा गुप्ता ने ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र में किया जन सेवा केंद्र का उद्घाटन, बोलीं वि... ‘मिलेगा दोगुना रिटर्न, करोड़ों में खेलोगे…’ ऑफर सुनकर उठाया ये कदम, गंवा दिए 3 करोड़
खेल

11 साल से मुंबई इंडियंस को जीत का इंतजार… क्वालिफायर 2 जीतने के लिए बदलना होगा इतिहास

आईपीएल 2025 के क्वालिफायर 2 में आज, 1 जून 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस का सामना पंजाब किंग्स की टीम से होगा. इस मुकाबले को जीतने वाली टीम फाइनल में आरसीबी से भिड़ेगी. यह मुकाबला मुंबई इंडियंस के लिए बेहद अहम है, क्योंकि वे इस स्टेडियम में अपनी हार के सिलसिले को तोड़ने की कोशिश करेगी. मुंबई इंडियंस का रिकॉर्ड इस मैदान पर काफी खराब रहा, उसे फाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो सालों से चले आ रहे एक इंतजार को खत्म करना होगा.

11 साल का इंतजार खत्म कर पाएगी मुंबई?

मुंबई इंडियंस का नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रदर्शन पिछले कुछ समय से बेहद निराशाजनक रहा है. टीम ने इस मैदान पर अपने पिछले पांच मुकाबले हारे हैं, जिसमें आईपीएल 2023 के क्वालिफायर 2 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली हार भी शामिल है. उस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 233 रन बनाए थे, और मुंबई की टीम 171 रन पर ढेर हो गई थी. बता दें, मुंबई ने इस मैदान पर एकमात्र मैच साल 2014 में जीता था. यानी वह पिछले 11 साल से यहां एक भी मैच नहीं जीता है. टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या और कोच महेला जयवर्धने के लिए यह हार का सिलसिला तोड़ना एक बड़ी चुनौती है.

यह क्वालिफायर 2 मुकाबला करो या मरो की स्थिति है. एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस को हराकर मुंबई ने क्वालिफायर 2 में जगह बनाई है. उस मैच में रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके दम पर टीम ने 20 रन से जीत हासिल की थी. वहीं, पंजाब किंग्स क्वालिफायर 1 में हारने के बाद इस मुकाबले में उतर रही है. दोनों टीमें फाइनल में जगह बनाने के लिए जी-जान लगा देंगी, जहां उनका सामना पहले से फाइनल में पहुंच चुकी टीम आरसीबी से होगा.

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिली है. दोनों टीमों के बीच अभी तक 33 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस की टीम ने 17 मैचों में बारी मारी है. वहीं, 16 मुकाबले पंजाब की टीम के नाम रहे हैं. वहीं, इस सीजन में दोनों टीमों के बीच लीग स्टेज में एक मैच खेला गया था. इस मैच में पंजाब की टीम बाजी मारने में कामयाब रही थी.

Related Articles

Back to top button